facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

Retail Inflation: अप्रैल में खुदरा महंगाई घटकर 3.16% पर, RBI की अगली समीक्षा पर असर

एनएसओ की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पहले जुलाई, 2019 में 3.15 फीसदी दर्ज की गई थी।

Last Updated- May 13, 2025 | 11:35 PM IST
Inflation
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सब्जियों, फलों एवं दालों की कीमतों में नरमी आने से अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.16 फीसदी रह गई जो मार्च में 3.34 फीसदी थी। इससे भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के लिए 4 जून से शुरू होने वाली समीक्षा में रीपो दर में फिर कटौती की गुंजाइश बन गई है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पहले जुलाई, 2019 में 3.15 फीसदी दर्ज की गई थी। आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रामीण भारत में खुदरा कीमतें 2.92 फीसदी बढ़ीं जबकि शहरी इलाकों में उसमें 3.36 फीसदी का इजाफा हुआ। मगर शहरों में खाद्य कीमतें 1.64 फीसदी पर लगभग स्थिर रहीं जबकि दूरदराज के इलाकों में यह आंकड़ा 1.85 फीसदी रहा। 

अप्रैल में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 42 महीनों के निचले स्तर 1.78 फीसदी पर आ गई जो मार्च में 2.69 फीसदी रही थी। इसकी मुख्य वजह सब्जियों की कीमतों में एक साल पहले के मुकाबले 11 फीसदी और दाल की कीमतों में 5.23 फीसदी की गिरावट रही। 

केयरएज रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने कहा, ‘खाद्य तेल की कीमतें चिंताजनक हैं, विशेष रूप से तिलहन की बोआई में कमी, वैश्विक खाद्य तेल की कीमतों में वृद्धि और आयात पर निर्भरता के मद्देनजर।’

First Published - May 13, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट