facebookmetapixel
ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादा

Retail Inflation: अप्रैल में खुदरा महंगाई घटकर 3.16% पर, RBI की अगली समीक्षा पर असर

एनएसओ की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पहले जुलाई, 2019 में 3.15 फीसदी दर्ज की गई थी।

Last Updated- May 13, 2025 | 11:35 PM IST
Inflation
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सब्जियों, फलों एवं दालों की कीमतों में नरमी आने से अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.16 फीसदी रह गई जो मार्च में 3.34 फीसदी थी। इससे भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के लिए 4 जून से शुरू होने वाली समीक्षा में रीपो दर में फिर कटौती की गुंजाइश बन गई है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पहले जुलाई, 2019 में 3.15 फीसदी दर्ज की गई थी। आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रामीण भारत में खुदरा कीमतें 2.92 फीसदी बढ़ीं जबकि शहरी इलाकों में उसमें 3.36 फीसदी का इजाफा हुआ। मगर शहरों में खाद्य कीमतें 1.64 फीसदी पर लगभग स्थिर रहीं जबकि दूरदराज के इलाकों में यह आंकड़ा 1.85 फीसदी रहा। 

अप्रैल में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 42 महीनों के निचले स्तर 1.78 फीसदी पर आ गई जो मार्च में 2.69 फीसदी रही थी। इसकी मुख्य वजह सब्जियों की कीमतों में एक साल पहले के मुकाबले 11 फीसदी और दाल की कीमतों में 5.23 फीसदी की गिरावट रही। 

केयरएज रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने कहा, ‘खाद्य तेल की कीमतें चिंताजनक हैं, विशेष रूप से तिलहन की बोआई में कमी, वैश्विक खाद्य तेल की कीमतों में वृद्धि और आयात पर निर्भरता के मद्देनजर।’

First Published - May 13, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट