अर्थव्यवस्था

RBI ने बेचे 6.49 अरब डॉलर, FY25 में अगस्त तक हुआ 1.11 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा

रिजर्व बैंक ने 16.14 अरब डॉलर खरीदे हैं, जबकि उसने 22.63 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा की बिकवाली की।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- October 21, 2024 | 9:51 PM IST

अगस्त महीने में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुद्ध बिकवाली की, जो जुलाई में शुद्ध खरीदारी की स्थिति में था। चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक केंद्रीय बैंक ने शुद्ध 1.11 अरब डॉलर बेचे हैं।

रिजर्व बैंक ने अगस्त में 6.49 अरब डॉलर की कुल शुद्ध विदेशी मुद्रा बेची है। रिजर्व बैंक ने 16.14 अरब डॉलर खरीदे हैं, जबकि उसने 22.63 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा की बिकवाली की।

केंद्रीय बैंक ने जुलाई महीने में हाजिर बाजार से 6.93 अरब डॉलर की शुद्ध खरीद की थी। बाजार से जुड़े हिस्सेदारों ने कहा कि रिजर्व बैंक ने अगस्त के दौरान डॉलर बेचे, क्योंकि निवेशक कैरी ट्रेड से बाहर निकल गए थे, जिसमें रुपये पर लॉन्ग पोजिशन के लिए चीनी युआन और जापानी येन का उपयोग किया गया था।

First Published : October 21, 2024 | 9:51 PM IST