RBI ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में रीपो रेट को नहीं बढ़ाया है। रीपो रेट 6.5% पर बरकरार है। यहरी कारण है कि होम लोन समेत दूसरे सभी लोन की EMI नहीं बढ़ेगी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि कमेटी के सभी सदस्य रीपो रेट नहीं बढ़ाने के पक्ष में थे। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। यह माना जा रहा था कि अक्टूबर की अपनी पॉलिसी में केंद्रीय बैंक रीपो रेट नहीं बढ़ाएगा |
बता दें, केंद्रीय बैंक पिछले साल मई से छह बार रीपो रेट बढ़ा चुका है। जिसके चलते होम लोन के ग्राहकों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। क्योंकि उनकी EMI पर असर पड़ा था। हालांकि, यह नई के बाद से ये लगातार चौथा मौका है, जब केंद्रीय बैंक ने रीपो रेट नहीं बढ़ाया है। इससे होम लोन के ग्राहकों पर बोझ नहीं बढ़ा है।
महंगाई ने किया था आरबीआई को मजबूर
कोरोना महामारी के बाद आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक ने लगातार रीपो रेट को कम किया था। उस समय मुख्य नीतिगत ब्याज दर को घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया था। लंबे समय तक रेपो रेट 4 फीसदी बनी रही थी।
ये भी पढ़ें- RBI MPC Meeting LIVE: आरबीआई की एमपीसी बैठक शुरू, रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं
हालांकि बाद में रिजर्व बैंक को महंगाई के बेकाबू हो जाने और अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व समेत तमाम सेंट्रल बैंकों के द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के बाद रेपो रेट को बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा था।