अर्थव्यवस्था

RBI MPC Meeting LIVE: रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं, मुद्रास्फीति को 4% के लक्ष्य पर रखने पर फोकस

आरबीआई ने लगातार चौथी बार रीपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने दरों को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 06, 2023 | 3:25 PM IST

RBI MPC LIVE: आरबीआई ने लगातार चौथी बार रीपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने दरों को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तीकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की हर दो महीने पर होने वाली तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक (Monetary Policy Review) के नतीजे जारी कर दिए हैं।

फरवरी में आखिरी बार केंद्रीय बैंक ने रीपो रेट में बदलाव कर 6.50 फीसदी किया था जिसके बाद से यह लगातार इसी दर पर बरकरार है। RBI ने जो आज MPC बैठक के नतीजे घोषित किए , वह विशेषज्ञों के अनुमान के अनुरूप हैं।

बुधवार से शुरू हुई तीन दिन की द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) की बैठक के बीच विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई थी कि मुद्रास्फीति और अन्य वैश्विक कारकों के बीच केंद्रीय बैंक नीतिगत दर रीपो को 6.5 प्रतिशत पर ही कायम रख सकता है।

RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से जुड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहे बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी के इस लाइव ब्लॉग के साथ…

First Published : October 6, 2023 | 9:50 AM IST
10:40

मुद्रास्फीति लक्ष्य को लेकर सजग हैं : आरबीआई गवर्नर

हमारा मुद्रास्फीति का लक्ष्य दो से छह प्रतिशत नहीं, चार प्रतिशत है। हम मुद्रास्फीति लक्ष्य को लेकर सजग हैं : आरबीआई गवर्नर दास। 
10:39

कितना है देश का विदेशी मुद्रा भंडार?

शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC) की बैठक के नतीजे जारी करते हुए बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 सितंबर को 586.9 अरब डॉलर के स्तर पर था ।
10:38

गोल्ड लोन को दोगुना करने का फैसला

रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट भुगतान योजना के तहत गोल्ड लोन को दोगुना कर चार लाख रुपये करने का फैसला किया। 
10:36

खाद्य मुद्रास्फीति में निरंतर कमी देखने को नहीं मिलेगी - दास

गवर्नर ने कहा कि तीसरी तिमाही में खाद्य मुद्रास्फीति में निरंतर कमी देखने को नहीं मिलेगी। खाद्य और ईंधन की कीमत अचानक बढ़ने से निपटने के लिए मौद्रिक नीति पूरी तरह तैयार होनी चाहिए।
10:35

Retail inflation FY25 में 5.2 प्रतिशत पर आने की उम्मीद : दास

गवर्नर दास ने कहा खुदरा मुद्रास्फीति (retail inflation) के अगले वर्ष 5.2 प्रतिशत पर आने की उम्मीद है।
10:34

बैंकिंग सिस्टम हुआ मजबूत - दास

आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में मजबूती बरकरार है। आरबीआई का फोकस वित्तीय स्थिरता बनाए रखने पर है। गवर्नर दास ने कहा कि बैंक, NBFCs को इंटरनल निगरानी सिस्टम को मजबूत करना चाहिए। चुनिंदा निजी लोन में आए उछाल पर निगरानी जरूरी है।
10:33

लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए OMO सेल्स संभव

गर्वनर दास ने कहा कि लिक्विडिटी को बनाए रखने के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) सेल्स का संभावना है। ओवरनाइट SDF और VRRR को बरकरार रखा जाएगा।
10:32

कंज्यूमर तक नहीं पहुंचा है पूरा लाभ

रीपो रेट में 2.5 प्रतिशत की कटौती का पूरा लाभ अभी तक कंज्यूमर तक नहीं पहुंचा है: आरबीआई गवर्नर दास।
10:30

मुद्रास्फीति में नरमी आएगी

आरबीआई गवर्नर दास ने MPC बैठक के नतीजे घोषित करते हुए कहा कि सब्जियों की कीमत कम होने और रसोई गैस सिलेंडर के दाम में घटने से निकट भविष्य में मुद्रास्फीति में नरमी आएगी।
10:25

RBI Governor ने क्या कहा

जुलाई-अगस्त में कोर-महंगाई घटकर 4.9% CPI ज्यादा रहने की बड़ी वजह सब्जियों की महंगाई Q2: CPI महंगाई 6.4% रहने का अनुमान Q3: CPI महंगाई 5.6% रहने का अनुमान Q4: CPI महंगाई 5.2% रहने का अनुमान
10:24

ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा

RBI ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में रीपो रेट को नहीं बढ़ाया है। रीपो रेट 6.5% पर बरकरार है। यहरी कारण है कि होम लोन समेत दूसरे सभी लोन की EMI नहीं बढ़ेगी।
10:22

रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान

RBI गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 24 के लिए  रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान है।
10:19

FY24 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान : दास

दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 के लिए सीपीआई-आधारित मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
10:17

मजबूत मांग से घरेलू अर्थव्यवस्था जुझारू बनी हुई है : दास

गवर्नर ने कहा कि मजबूत मांग से घरेलू अर्थव्यवस्था जुझारू बनी हुई है। 
10:14

ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती

मौजूदा वित्‍तीय हालात और जियोपॉलिटिकल संकट के चलते ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती देखी जा रही है। Q2 में इंडस्ट्रियल सेक्‍टर में रिकवरी आई है। कंस्‍ट्रक्‍शन गतिविधियां मजबूत हैं। सरकारी कैपेक्‍स सपोर्ट के चलते निवेश का सेंटीमेंट बना हुआ है।
10:10

महंगाई में कमी आने की उम्‍मीद : RBI Guv

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सितंबर में महंगाई में गिरावट आ सकती है। हाई उहाई इन्फ्लेशन रेट इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए खतरा है। रीपो रेट में बढ़ोतरी का असर अर्थव्‍यवस्‍था पर दिख रहा है।
10:06

रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं- RBI Guv

RBI गवर्नर ने मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि भारत दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने को तैयार है। रीपो रेट को स्थिर रखा गया है।
10:02

यहां देखें RBI गवर्नर का स्टेटमेंट

09:54

कब शुरू हुई थी मौद्रिक नीति समिति की बैठक?

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में चली MPC की तीन दिवसीय बैठक 4 अक्टूबर को शुरु हुई थी और आज इस मीटिंग का निर्णय घोषित किया जाएगा। 
09:53

RBI MPC Meeting: क्या हैं वर्तमान में ब्याज दरें?

पॉलिसी रीपो रेट - 6.5%  मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट - 6.75%  स्थायी जमा सुविधा  - 6.25%  रिवर्स रीपो रेट - 3.35%  बैंक रेट - 6.75%  सीआरआर (CRR) - 4.5%  एसएलआर (SLR)                                                    18%
09:50

RBI MPC Meeting: क्या हो सकता है फैसला?

विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि मुद्रास्फीति और अन्य वैश्विक कारकों के बीच केंद्रीय बैंक नीतिगत दर रीपो को 6.5 प्रतिशत पर ही कायम रख सकता है। क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डी के जोशी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मुझे लगता है कि अगस्त में पिछली एमपीसी बैठक और इस समय के बीच मुद्रास्फीति बढ़ गई है, वृद्धि मजबूत बनी हुई है, जबकि वैश्विक कारक इस अर्थ में थोड़े प्रतिकूल हो गए हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अब भी अपने रुख में आक्रामक है। ऐसे में आरबीआई द्वारा नीतिगत दर को यथावत रखने की उम्मीद है। ” उन्होंने कहा कि आरबीआई वृद्धि की मजबूती देखते हुए मुद्रास्फीति पर ध्यान बढ़ाएगा।”