facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

RBI MPC Meeting: एमपीसी की बैठक कल से; रीपो रेट में कब होगी कटौती? जानिए SBI का अनुमान

RBI MPC Meet: RBI ने पिछली बार फरवरी 2023 में रीपो रेट बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया था। उसके बाद लगातार छह द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में इसे यथावत रखा गया है।

Last Updated- April 02, 2024 | 5:08 PM IST
कल से शुरू होगी RBI की MPC बैठक, SBI का अनुमान रीपो रेट में कब होगी कटौती!, RBI's MPC meeting will start from tomorrow, SBI estimates when the repo rate will be cut!

RBI policy meet starts tomorrow: नए फाइनैंशियल ईयर (FY25) में भारतीय रिजर्व बैंक की पहली पॉलिसी बैठक कल से शुरू होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि RBI नीतिगत दर को यथावत रख सकता हैं। मगर इस बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अनुमान लगाया है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति वित्त वर्ष 2025 (Q3FY25) की तीसरी तिमाही में दरों में कटौती पर विचार कर सकती है।

Q3FY25 में रीपो रेट में कमी की संभावना- SBI

SBI रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, RBI Q3FY25 में रीपो रेट में कटौती पर विचार कर सकता है। बैंक ने ऐतिहासिक रुझानों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की तरह विकसित अर्थव्यवस्थाओं में दर परिवर्तन के जवाब में उभरती अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दरें दो महीने के अंतराल के साथ बदलती हैं।

SBI का मानना ​​है कि RBI नीतिगत रुख को ‘समायोजन की वापसी’ के रूप में बनाए रखेगा और पहली दर में कटौती Q3FY25 में होगी। इसके अलावा, दर-कटौती चक्र उथला (shallow) हो सकता है।

Also read: RBI MPC Meet: क्या रीपो रेट में होगा बदलाव! 3 अप्रैल से RBI की एमपीसी बैठक, एक्सपर्ट्स से जानें

विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों का क्या है रुख?

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कुछ विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों के रुख पर ध्यान दे सकती हैं। विकसित देशों की बात करें तो स्विट्जरलैंड पहली बड़ी अर्थव्यवस्था है जिसने नीतिगत दर में कटौती की है। वहीं दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान ने आठ साल बाद नकारात्मक ब्याज दर की स्थिति को समाप्त किया है।

5 अप्रैल को होगी MPC बैठक के परिणामों की घोषणा

RBI गवर्नर शक्तिकान्त दास की अध्यक्षता वाली MPC की तीन दिवसीय बैठक तीन अप्रैल को शुरू होगी। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा पांच अप्रैल को की जाएगी। FY25 में कुल 6 MPC बैठक होगी। अप्रैल की बैठक के बाद, अगली बैठकें जून 2024, अगस्त 2024, अक्टूबर 2024, दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 के लिए निर्धारित की गई हैं। बता दें कि RBI ने पिछली बार फरवरी 2023 में रीपो रेट बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया था। उसके बाद लगातार छह द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में इसे यथावत रखा गया है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - April 2, 2024 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट