facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

महंगाई में एक बार गिरावट आने पर दर में कटौती संभव नहीं: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने फरवरी 2023 से नीतिगत रीपो दर को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है।

Last Updated- August 20, 2024 | 11:11 PM IST
Monetary Policy Committee meeting from tomorrow, will there be a change in the repo rate? मौद्रिक नीति समिति की बैठक कल से, क्या रीपो रेट में होगा बदलाव?

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जुलाई में हेडलाइन यानी समग्र मुद्रास्फीति के लक्ष्य से नीचे आने के कारण नीतिगत रीपो दर में कटौती की संभावना से इनकार किया है। उच्च बेस इफेक्ट के कारण समग्र मुद्रास्फीति में यह गिरावट दिखी है।

टेलीविजन चैनल एनडीटीवी प्रॉफिट से बातचीत में दास ने कहा कि एक बार की गिरावट पर प्रतिक्रिया देना गलती होगी। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक को एक टिकाऊ आधार पर मुद्रास्फीति के 4 फीसदी के लक्ष्य तक गिरने का इंतजार करना चाहिए।

दास ने कहा, ‘हम मुद्रास्फीति को टिकाऊ रूप से लक्ष्य के अनुरूप बनाए रखने की बात कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि उसे 4 फीसदी के आसपास होना चाहिए। साथ ही ऐसा केवल एक बार ही नहीं दिखना चाहिए। जुलाई में मुद्रास्फीति 3.5 फीसदी थी। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि समस्या खत्म हो गई है।’

उन्होंने कहा, ‘इसकी मुख्य वजह आधार प्र्रभाव थी। मगर हमारा मानना है कि इसे 4 फीसदी के आसपास होना चाहिए और हमें उसकी स्थिरता के बारे में आश्वस्त होना चाहिए। एक बार की घटना पर प्रतिक्रिया देना बड़ी नीतिगत गलती होगी।’

रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने फरवरी 2023 से नीतिगत रीपो दर को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है। केंद्रीय बैंक ने खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी को देखते हुए अपने रुख को नरम करने से इनकार कर दिया है। दास ने कहा, ‘हमें धैर्य रखना होगा। अभी कुछ दूरी तय करना बाकी है।’

दास ने कहा, ‘हमें मुद्रास्फीति को नीचे लाने की जरूरत है। अगर हम सब्जियों के दाम अथवा खाद्य वस्तुओं की कीमतों को हटाकर देखते हैं तो आम लोगों के लिए वह भरोसेमंद नहीं होगा। इसलिए समग्र मुद्रास्फीति का एक अहम हिस्सा खाद्य मुद्रास्फीति है।’

दास ने कहा, ‘फिलहाल हमें पूरा भरोसा है कि मुद्रास्फीति में गिरावट आ रही है और यह 4 फीसदी के लक्ष्य तक आ जाएगी। इसके बावजूद, हमारा अनुमान है कि अनिश्चितताओं के कारण चालू वित्त वर्ष में औसत मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहेगी।’

उन्होंने आरबीआई के एक वर्ष से अधिक समय से सख्त रुख के कारण वृद्धि की रफ्तार में किसी भी तरह की कमी की आशंका से इनकार किया।

First Published - August 20, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट