facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

रेलवे ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, एक साल में जुटाया 2.40 लाख करोड़ का राजस्व

Last Updated- April 18, 2023 | 11:34 AM IST
The arrangement of food in the train will be easier, you will be able to order through WhatsApp

भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड स्तर पर कमाई की है। इस एक साल में रेलवे का राजस्व 2.40 लाख करोड़ रुपये का रहा है। बता दें, ये कमााई रेलवे की पिछले वित्त वर्ष की कमाई से करीब 49,000 करोड़ रुपये अधिक है।

17 अप्रैल को मंत्रालय ने एक बयान जारी किया जिससे ये जानकारी मिली है। साल 2022-23 में माल ढुलाई से होने वाली आय में भी बढ़त हुई है। ये कमाई बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये हो गई। जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 15 फीसदी अधिक है।

सबसे ज्यादा बढ़त यात्री आय में हुई है। रेलवे की यात्री आय में 61 प्रतिशत की वृद्धि है जो कि अब तक की सबसे अधिक वृद्धि है। वित्त वर्ष 22-23 में यह ब़ढ़कर 63,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार सभी रेवन्यू एक्सपेंडिचर को पूरा करने के बाद रेलवे ने अपने आंतरिक संसाधनों से कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए 3,200 करोड़ रुपये जमा कर लिये हैं।

मंत्रालय से जारी किए गए बयान के अनुसार रेलवे ने अपने पेंशन के कुछ हिस्सों के वहन के लिए वित्त मंत्रालय से संपर्क कर रहा है। बयान में आगे कहा गया है कि ट्रैफिक आय के मामले में रेलवे ने 2021-22 में 39,214 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में 63,300 करोड़ रुपये कमाए हैं।

रेलवे के बयान के अनुसार 2021-22 में 2,06,391 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में कुल रेलवे व्यय 2,37,375 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेलवे सुरक्षा कोष के तहत 2021-22 के दौरान 11,105 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 के दौरान 30,001 करोड़ रुपये खर्च किये गये।

First Published - April 18, 2023 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट