facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

‘जीडीपी का 2.5 फीसदी हो सार्वजनिक स्वास्थ्य खर्च’

Last Updated- December 14, 2022 | 9:06 PM IST

महामारी के कारण अलग तरह की स्वास्थ्य चुनौती को देखते हुए पंद्रहवें वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह ने कहा कि संयुक्त रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य खर्च को 2024 तक बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.5 फीसदी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल में सौंपी गई वित्त आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि किस प्रकार से सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल भारत के स्वास्थ्य ढांचे में कमी की भरपाई कर सकता है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित हेल्थ एशिया 2020 पर एक समूह चर्चा में उन्होंने कहा, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के खर्च में भारी इजाफा किया जाना चाहिए। हमें स्वास्थ्य खर्च को जीडीपी के 0.95 फीसदी के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 2.5 फीसदी करने का लक्ष्य बनाने की जरूरत है। इसका उल्लेख 2017 की स्वास्थ्य नीति में किया गया है। राज्यों को भी अपना स्वास्थ्य परिव्यय बढ़ाने की जरूरत है।’   
पंद्रहवें वित्त आयोग ने पिछले हफ्ते 2021-22 से 2025-26 अवधि के लिए कोविड काल में वित्त आयोग (फाइनैंस कमीशन इन कोविड टाइम्स) शीर्षक से अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सौंपी थी। इसकी प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी सौंपी गई थी।
सिंह ने कहा, ‘वित्त आयोग की रिपोर्ट जब सार्वजनिक होगी तब स्वास्थ्य क्षेत्र में पीपीपी की वकालत करने का यह एक ज्वलंत उदाहरण होगी। इसमें आपको राज्य, मंत्रालय, शोध संगठन और निजी क्षेत्र सभी घटक मिलेंगे।’
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल चिकित्सा सहायकों के प्रशिक्षण के बड़े आधार बन सकते हैं जिससे स्वास्थ्य और रोजगार देने वालों की संख्या बढ़ेगी।  
राज्यसभा के पूर्व सदस्य और अफसरशाह सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों का एक कैडर बनाने की जरूरत पर भी बल दिया जिसकी चर्चा अखिल भारतीय सेवा अधिनियम 1951 में भी की गई है। सिंह ने कहा, ‘अखिल भारतीय स्वास्थ्य सेवा का गठन नहीं किया गया है। बहुत से मुद्दों के समाधान के लिए इसकी आवश्यकता है।’ उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी को बहुत व्यापक दृष्टि से देखे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य देखभाल में सार्वजनिक निजी भागीदारी कार्य संबंध में निरंतरता होनी चाहिए और सरकार को केवल आपात स्थिति में ही निजी क्षेत्र की याद नहीं आनी चाहिए।’

First Published - November 19, 2020 | 12:44 AM IST

संबंधित पोस्ट