Core Sector Growth: कोयला, इस्पात और सीमेंट उत्पादन में वृद्धि के कारण देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त, 2025 6.3% बढ़ा है। यह इसका 13 महीने का हाई लेवल है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
आंकड़ों के मुताबिक, इससे पिछले महीने जुलाई में बुनियादी उद्योगों की ग्रोथ रेट 3.7% थी। पिछले साल अगस्त में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 1.5% घटा था। जुलाई, 2024 में 6.3% की वृद्धि दर दर्ज की गई थी।
Also Read: GST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौती
चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त के दौरान आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में 2.8% की वृद्धि हुई। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 4.6% था।