अर्थव्यवस्था

प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल निवेश पहली छमाही में 23 फीसदी घटकर 27.5 अरब डॉलर पर

PE-VC Investments: रिपोर्ट के अनुसार, 2022 की पहली छमाही में 35.9 अरब डॉलर का निवेश हुआ था। वहीं दूसरी छमाही में निवेश मूल्य घटकर 20.6 अरब डॉलर रहा।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 20, 2023 | 6:17 PM IST

घरेलू इकाइयों में प्राइवेट इक्विटी (PE) और वेंचर कैपिटल कोषों का निवेश इस साल पहली छमाही (जनवरी-जून) में सालाना आधार पर करीब एक चौथाई घटकर 27.5 अरब डॉलर रहा। उद्योग के लिये जनसंपर्क का काम करने वाली इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (IVCA) और परामर्श कंपनी ईवाई की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, मूल्य के हिसाब से बीते वर्ष जुलाई-दिसंबर के मुकाबले निवेश 33 फीसदी अधिक है।

2022 की पहली छमाही में 35.9 अरब डॉलर का हुआ था निवेश

रिपोर्ट के अनुसार, 2022 की पहली छमाही में 35.9 अरब डॉलर का निवेश हुआ था। वहीं दूसरी छमाही में निवेश मूल्य घटकर 20.6 अरब डॉलर रहा। आलोच्य अवधि में सौदों की संख्या सालाना आधार पर 44 फीसदी घटकर 427 रही। जबकि पिछली छमाही की तुलना में 16 फीसदी घटी है।

Also read: Hindustan Unilever Q1 results: नेट प्रॉफिट 8 प्रतिशत बढ़कर 2,472 करोड़ रुपये पर, कुल बिक्री में 7% का इजाफा

स्टार्टअप में निवेश में कमी आई

ईवाई के भागीदार विवेक सोनी ने कहा कि स्टार्टअप में निवेश में कमी आई है लेकिन निजी इक्विटी/वेंचर कैपिटल निवेश सकारात्मक बना हुआ है। निजी इक्विटी/वेंचर कैपिटल कोष ने पहली छमाही में 10.2 अरब डॉलर जुटाए। यह आने वाले समय में निवेश गतिविधियों के लिहाज से बेहतर है। मासिक रिपोर्ट के अनुसार, जून में निवेश 3.1 अरब डॉलर रहा जो सालाना आधार पर 42 फीसदी कम है जबकि मई की तुलना में नौ प्रतिशत कम है।

First Published : July 20, 2023 | 6:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)