BS
घरेलू इकाइयों में प्राइवेट इक्विटी (PE) और वेंचर कैपिटल कोषों का निवेश इस साल पहली छमाही (जनवरी-जून) में सालाना आधार पर करीब एक चौथाई घटकर 27.5 अरब डॉलर रहा। उद्योग के लिये जनसंपर्क का काम करने वाली इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (IVCA) और परामर्श कंपनी ईवाई की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, मूल्य के हिसाब से बीते वर्ष जुलाई-दिसंबर के मुकाबले निवेश 33 फीसदी अधिक है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2022 की पहली छमाही में 35.9 अरब डॉलर का निवेश हुआ था। वहीं दूसरी छमाही में निवेश मूल्य घटकर 20.6 अरब डॉलर रहा। आलोच्य अवधि में सौदों की संख्या सालाना आधार पर 44 फीसदी घटकर 427 रही। जबकि पिछली छमाही की तुलना में 16 फीसदी घटी है।
ईवाई के भागीदार विवेक सोनी ने कहा कि स्टार्टअप में निवेश में कमी आई है लेकिन निजी इक्विटी/वेंचर कैपिटल निवेश सकारात्मक बना हुआ है। निजी इक्विटी/वेंचर कैपिटल कोष ने पहली छमाही में 10.2 अरब डॉलर जुटाए। यह आने वाले समय में निवेश गतिविधियों के लिहाज से बेहतर है। मासिक रिपोर्ट के अनुसार, जून में निवेश 3.1 अरब डॉलर रहा जो सालाना आधार पर 42 फीसदी कम है जबकि मई की तुलना में नौ प्रतिशत कम है।