दलहन और आलू जैसी कुछ सब्जियों की कीमत पिछले एक महीने से अधिक बनी हुई है। इसकी वजह आपूर्ति में व्यवधान है। देश के कुछ इलाकों में तेज गर्मी पड़ने की वजह से सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है।
कारोबारियों और बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सब्जियों की कीमत उच्च स्तर पर बनी रहेगी क्योंकि गर्म हवाओं की वजह से आपूर्ति पर असर पड़ेगा।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में कम आपूर्ति के कारण आलू की कीमत करीब 19 प्रतिशत बढ़ी है। इसकी वजह खड़ी फसलें खराब होने के कारण कम आपूर्ति है।
क्रिसिल की बुधवार को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि टमाटर, आलू और प्याज की कीमत पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ज्यादा होने के कारण अप्रैल में शाकाहारी थाली की कीमत बढ़ी है।