facebookmetapixel
Tata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?

बिजली उत्पादन, लोगों की गतिविधियों में तेजी

Last Updated- December 11, 2022 | 9:31 PM IST

देश के  महानगरों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच साप्ताहिक आर्थिक संकेतक हालात में सुधार के संकेत दे रहे हैं। मुंबई और दिल्ली में प्रशासनिक तंत्रों ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का असर निकल चुका है और मामले तेजी से कम हो रहे हैं। सर्च इंजन गूगल के आंकड़ों के अनुसार लोग खरीदारी एवं सैर-सपाटे के लिए अब पहले की तुलना में अधिक बाहर निकल रहे हैं और यह सिलसिला महामारी शुरू होने के ठीक पहले के स्तर के करीब पहुंच चुका है। गूगल महामारी के दौरान गतिविधियों की विभिन्न श्रेणियों में लोगों की आवाजाही पर नजर रखती है।
देश के ज्यादातर हिस्सों में शीत लहर कम होने और तापमान बढऩे से पिछले सप्ताह बिजली उत्पादन में सुधार देखा गया। 23 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश में बिजली कंपनियों ने औसतन प्रति दिन 384.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। यह आंकड़ा उससे पिछले सप्ताह के 379.8 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन से 1.5 प्रतिशत अधिक था। हालांकि वित्त वर्ष 2020-21 में समान सप्ताह की तुलना में पिछले सप्ताह बिजली उत्पादन में महज 0.7 प्रतिशत इजाफा हुआ। वित्त वर्ष 2020 के समान सप्ताह की तुलना में बिजली उत्पादन 7.9 प्रतिशत अधिक रहा।
देश में घरेलू विमान यात्रा में भी तेजी दिखी। पिछले सप्ताह 12.2 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया जबकि उससे पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 11.8 लाख रहा था। हालांकि उड़ानों की संख्या कम रही। पिछले सप्ताह घरेलू उड़ानों की संख्या 11,380 रही जो उससे पिछले सप्ताह 12,270 रही थी। पिछले वर्षों के समान सप्ताहों की तुलना में काफी कम वाहन पंजीकृत हुए। लोगों ने रविवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरन 3,24,966 नए वाहन पंजीकृत कराए। पिछले वर्षों के समान सप्ताहों में वाहनों के पंजीकरण का  आंकड़ा 3,50,000 से 4,35,000 के बीच रहा था। रेलवे से माल ढुलाई में भी इजाफा हुआ। पिछले सप्ताह में माल ढुलाई की रफ्तार बढ़कर 7.2 प्रतिशत हो गई जो उससे पिछले सप्ताह 7.1 प्रतिशत रही थी। माल ढुलाई से रेलवे को पिछले सप्ताह में 11.7 प्रतिशत अधिक राजस्व हासिल हुआ। उससे पिछले सप्ताह यह वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रही थी।
देश के बड़े शहरों में सड़कों पर यातायात बढ़ गया। नई दिल्ली में यातायात सोमवार को प्रात: 9 बजे 2019 के स्तर से 51 प्रतिशत कम रहा। उससे पिछले सप्ताह यह 54 प्रतिशत कम रहा था। मुंबई में यातायात 58 प्रतिशत कम था। उससे पिछले सप्ताह यह 65 प्रतिशत कम रहा था। देश की अर्थव्यवस्था का जायजा लेने के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों पर नजर रखता है। आधिकारिक सरकारी आंकड़े वास्तविक अवधि से थोड़े अंतराल के बाद जारी किए जाते हैं। दुनिया भर में विश्लेषक इन्हीं आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं। इन आंकड़ों से कोविड महामारी रोकने के लिए किए गए उपायों के आर्थिक प्रभावों का भी पता चलता है।

First Published - January 31, 2022 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट