facebookmetapixel
Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा

भारत में बेहतर मॉनसून की संभावना, बंपर पैदावार से महंगाई में आ सकती है कमी: वित्त मंत्रालय

Monsoon Forecast 2024: वित्त मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक तौर पर अर्थव्यवस्था को लेकर चल रही अनिश्चितता के बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी।

Last Updated- April 25, 2024 | 7:40 PM IST
Inflation

भारत में आने वाला खरीफ सीजन किसानों के लिए खुशखबरी भरा हो सकता हैं क्योंकि IMD ने इस साल बेहतर मॉनसून की भविष्यवाणी की है। वित्त मंत्रालय ने आज यानी गुरुवार को मार्च महीने के लिए आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट (Monthly Economic Report) जारी करते हुए बताया कि बेहतर मॉनसून की संभावना को देखते हुए खुदरा महंगाई (retail inflation) में और भी कमी आ सकती है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक तौर पर अर्थव्यवस्था को लेकर चल रही अनिश्चितता के बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में खुदरा महंगाई में भारी गिरावट देखने को मिली और यह कोविड-19 महामारी के बाद से मार्च 2024 में 3.3 फीसदी के साथ अपने न्यूनतम स्तर पर आ गई।

IMD ने कहा- इस साल सामान्य से अधिक रहेगा मानसून

गौरतलब है कि हाल ही में IMD ने मौसम पूर्वानुमान को लेकर रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि 2024 में मॉनसून करीब 106 फीसदी लंबी अव​धि के औसत (LPA) के साथ सामान्य से बेहतर रहने का अनुमान है। ऐसे में वित्त मंत्रालय का मानना है कि मॉनसून के दौरान देश भर में अच्छी बारिश होने कृषि उत्पादन बढ़ेगा और इससे महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी।

मजबूत बनी रहेगी भारत की अर्थव्यवस्था

वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों और रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत के लिए चालू वित्त वर्ष का ग्रोथ ऑउटलुक पॉजिटिव रखा हुआ है और भारत सबसे तेजी से बढ़ रही प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने हाल ही में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य (WEO) में FY2023-24 के लिए भारत की रीयल GDP ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाकर 7.8 फीसदी किया है।

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ ऑउटलुक एक बार फिर बढ़त की राह पर है। इससे मंदी की आशंकाओं में कमी और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि में तेजी की स्थिति बन रही है। हालांकि वैश्विक स्तर पर तनाव चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन हाल के घटनाक्रमों के बावजूद जोखिम धारणाएं फीकी पड़ी हैं। इससे वृद्धि तेज होने की संभावना दिख रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक सुस्ती के कारण भारत के व्यापारिक निर्यात और आयात में नरमी आई है। व्यापार मंदी होने से वित्त वर्ष 2023-24 में वस्तु व्यापार घाटा कम हो गया है, क्योंकि आयात की तुलना में निर्यात में कम गिरावट आई है। हालांकि, गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न एवं आभूषण निर्यात ने पिछले कुछ महीनों में निरंतर वृद्धि के साथ जुझारूपन दिखाया है।

बढ़ते सॉफ्टवेयर निर्यात और वाणिज्यिक सेवाओं के निर्यात द्वारा समर्थित, वित्त वर्ष 2023-24 में सेवा निर्यात सबसे तेज गति से बढ़ा। इन कारणों से देश का चालू खाते का घाटा 2023-24 के पहले नौ महीनों में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में बेहतर हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी मार्च, 2024 में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

(With input from PTI )

First Published - April 25, 2024 | 6:34 PM IST

संबंधित पोस्ट