facebookmetapixel
Budget 2026: बजट से पहले रहा है बाजार, इस बार बदलेगी कहानी; निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर ?LIC के शेयर में गिरावट का संकेत! डेली चार्ट पर बना ‘डेथ क्रॉस’500% टैरिफ का अल्टीमेटम! ट्रंप ने भारत को सीधे निशाने पर लियाAmagi Media Labs IPO: 13 जनवरी से खुलेगा ₹1,789 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड तय; चेक करें जरुरी डिटेल्स$180 मिलियन के शेयर सौदे पर सेबी की सख्ती, BofA पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोपसोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिश

चीन के सकारात्मक संकेत से इस्पात में होगा सुधार

Last Updated- December 12, 2022 | 7:52 AM IST

चीन से मिले सकारात्मक संकेतों से मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बने रहने की उम्मीद है और इससे कीमतों को भी समर्थन मिलेगा। वैश्विक स्तर पर कच्चे इस्पात के उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 56.5 फीसदी है।
सभी की नजरें चीन के बाजार पर है जो नए वर्ष की छुट्िटयों के बाद पिछले हफ्ते खुला है। व्यापक स्तर पर उम्मीद की जा रही थी कि जनवरी में दिखी कमजोरी के बाद कीमतों में सुधार आएगा।      
इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयंत रॉय ने कहा कि पिछले साल को छोड़कर जब कोविड संबंधी प्रतिबंधों ने फरवरी में चीन के इस्पात मांग को प्रभावित किया था, नए वर्ष के उत्सवों के बाद ऐतिहासिक रुझानों में इस्पात कीमतों में तेजी का रुख नजर आ रहा है।
दिसंबर में एचआरसी (हॉट रोल्ड कोइल) की कीमत 770 डॉलर प्रति टन तक पहुंचने के बाद जनवरी में गिरकर 625 डॉलर प्रति टन रह गई। हालांकि, फरवरी में कीमत सुधर कर 645 डॉलर प्रति टन हो गई।
भारत में भी जनवरी के बाद वृद्घि पर विराम लग गया था। लंबे उत्पादों में उत्पादन की दो तिहाई हिस्सेदारी रखने वाले द्वितीयक उत्पादकों ने मध्य जनवरी से कीमतें घटा दी। जबकि फरवरी में प्राथमिक उत्पादकों ने कीमतें घटाई। सपाट उत्पादों में कारोबार खंड में नरमी रही थी। 18 फरवरी को चीन का बाजार मजबूती पर खुला। स्टीलमिन्ट से मिले आंकड़े दिखाते हैं कि डेलिन का सर्वाधिक कारोबार करने वाला मई 2021 लौह अयस्क वायदा समझौता 60 रॅन्मिन्बी चढ़कर 1,131 रॅन्मिन्बी (174.35 डॉलर) प्रति टन पर बंद हुआ। शंघाई फ्यूचर एक्सचेंज पर रिबर वायदा में 125 रॅन्मिन्बी की बढ़त हुई और हॉट रोल्ड कोईल में 100 रॅन्मिन्बी का इजाफा हुआ।   
एएम/एनएस इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी रंजन धर ने कहा, ‘एचआरसी और लौह अयस्क के लिए वायदा के मोर्चे पर चीन से मिले संकेत अब तक सकारात्मक नजर आते हैं।’
जेएसडब्ल्यू स्टील के (वाणिज्यिक और विपणन) निदेशक जयंत आचार्य ने स्पष्ट किया कि यदि समग्र कच्चे माल की कीमतें बढ़ी रहती हैं तो इससे चीन में मार्जिन घटेगा और इस्पात कीमतों के लिए एक आधार मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘अत: कीमतों में स्थिरता होनी चाहिए।’ लंबे उत्पाद खंड में एक द्वितीयक उत्पादक ने भी कहा कि विगत 10 दिनों में धारणा में सुधार हुआ है और चीन में मजबूती के साथ खुलना सकारात्मक पहलू है।   
चीन से और भी कई सकारात्मक संकेतक है जो भारत के लिए शुभ साबित हो सकता है।
आचार्य ने कहा, ‘चीन से तीन संदेश मिल रहे हैं। स्वच्छ इस्पात की ओर बढऩे और प्रदूषण घटाने पर अधिक जोर है जिससे अप्रभावी उत्पादन में कमी आएगी। निर्यातों में कमी लाई जा रही है (ऐसी संभावना है कि निर्याता छूटों को 13 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी किया जा सकता है) और 2021 में चीन में मांग में हल्की वृद्घि होने का अनुमान है।’ उन्होंने कहा, ‘रियायत में कटौती की सीमा तक निर्यात कीमतों में इजाफा होगा जिससे चीनी इस्पात कीमतों और दुनिया भर के इस्पात कीमतों के बीच का अंतर पाटने में मदद मिलेगी। साथ ही कम/संतुलित निर्यात इस्पात उद्योग के लिए वैश्विक स्तर पर अच्छा होगा।’ धर ने कहा कि सकारात्मक धारणा पर और अधिक जोर देना बुनियादी ढांचे के लिए चीन की ओर से एक और संभावित जोर था जो वहां निर्माण सामग्री की मांग को बहाल करेगा। इसके अलावा, प्रदूषण को नियंत्रित करने की पहल के साथ चीन भारत जैसे देशों से बिलेट का आयात करने का मन बना सकता है। भारत में लॉकडाउन के आरंभिक महीनों में सभी बड़े इस्पात उत्पादकों ने बिलेट निर्यात किए थे और चीन की इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी थी।
पहली तिमाही में भारत से 23 लाख टन बिलेट का निर्यात किया गया था जो घरेलू मांग चढऩे के कारण पहली तिमाही में घटकर 11 लाख टन रह गई। इस्पात निर्माताओं को घरेलू बाजार में मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है जबकि कीमत पर थोड़ा दबाव देखा गया था।

First Published - February 23, 2021 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट