facebookmetapixel
Stock Market Falling: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रायWaaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखें

2024 की शुरुआत से नीतिगत दर में कटौती

भारत में मॉनसून सामान्य रहने पर रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 24 में प्रमुख महंगाई दर घटकर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, जो वित्त वर्ष 23 में 6.7 प्रतिशत थी।

Last Updated- June 26, 2023 | 11:34 PM IST
repo rate

वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स (एसऐंडपी) ने सोमवार को कहा कि भारत में नीतिगत दर में कटौती 2024 की शुरुआत से ही होने की संभावना है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर 4 प्रतिशत पर लाना चाहता है।

इसने कहा है, ‘कच्चे तेल की कीमत कम होने और मांग कमजोर होने से क्रमशः ईंधन की कीमत और प्रमुख महंगाई कम होगी। महंगाई दर और दर में बढ़ोतरी का चक्र शीर्ष पर है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि रिजर्व बैंक 2024 की शुरुआत में ही दर में कटौती शुरू करेगा क्योंकि वह चाहता है कि उपभोक्ता महंगाई दर घटकर 4 प्रतिशत पर आ जाए, जो केंद्र की लक्ष्यित सीमा है।’ एसऐंडपी की इकोनॉमिक रिसर्चः इकोनॉमिक आउटलुक एशिया पैसिफिक क्यू3 2023 रिपोर्ट सोमवार सुबह जारी हुई।

भारत में मॉनसून सामान्य रहने पर रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 24 में प्रमुख महंगाई दर घटकर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, जो वित्त वर्ष 23 में 6.7 प्रतिशत थी। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की वृद्धि दर सबसे अधिक होगी। घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के वृद्धि अनुमानों को अपरिवर्तित रखा गया है।

पिछले वृद्धि अनुमान मार्च में घोषित किए गए थे। एजेंसी ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि भारत, वियतनाम और फिलीपींस की वृद्धि दर लगभग 6 प्रतिशत रहेगी।’ एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया-प्रशांत) लुइस कुइज ने कहा, ‘मध्यम अवधि के लिए वृद्धि अनुमान अपेक्षाकृत ठोस बना हुआ है।

एशिया की उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाएं 2026 तक हमारे वैश्विक वृद्धि परिदृश्य में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बनी हुई हैं। एसऐंडपी ने 2023 के लिए चीन की वृद्धि दर का अनुमान 5.5 प्रतिशत से घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है।

First Published - June 26, 2023 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट