facebookmetapixel
10k की SIP ने 1 लाख की SIP से ज्यादा पैसा बनाया- कैसे? पूरी कहानीElon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेटलाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चाहते हैं? घर बैठे आधार की मदद से चुटकियों में होगा काम!पिछले 5 साल में कंपनियों ने IPO से जुटाए ₹5.39 लाख करोड़, इश्यू के औसत साइज में भी इजाफा

पीएम-आशा और कीमत भुगतान की पड़ताल

Last Updated- December 11, 2022 | 11:03 PM IST

तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद चूंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने की चर्चा जोर पकड़ रही है, ऐसे में प्रदर्शनकारी किसानों की मांग को पूरा करने के लिए कई प्रकार के विकल्प सुझाए जा रहे हैं।
विभिन्न वक्तव्यों और विचारों में इनमें से जिस एक योजना की बार बार चर्चा की जा रही है वह है कीमत न्यूनता का भुगतना। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई भावांतर भुगतान योजना से मिलती जुलती है। कुछ वर्ष पूर्व राज्य सरकार यह योजना किसानों से भौतिक रूप से उनकी फसल खरीदे बगैर एमएसपी से कम कीमत पर फसल बेचने की सूरत में होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए लाई थी।
कीमत में न्यूनता का भुगतान (पीडीपी) सितंबर 2018 में शुरू की गई पीएम-आशा या प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान का हिस्सा है।
इस अभियान के तीन घटक हैं- कीमत समर्थन योजना (पीएसएस), कीमत न्यूनता भुगतान योजना (पीडीपीएस) और निजी खरीद और स्टॉकिस्ट योजना का पायलट (पीपीपीएसएस)। यह अभियान तिलहन, दलहन और मोटे अनाजों पर केंद्रित है।
पीएम-आशा      
पीएम-आशा के तहत खरीद राज्य सरकार के अनुरोध पर की जाती है और कुल खरीद की सीमा संबंधित फसल के कुल उत्पादन का 25 फीसदी होती है जिसे 40 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है बशर्ते कि उसका उपयोग पीडीएस या राज्य सरकार की अन्य कल्याण योजना के लिए हो।
इसमें यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार ऐसी खरीद पर मंडी कर आदि वसूल सकती है। पीएम-आशा के तीनों घटकों पर केंद्र का खर्च राज्य के कुल तिलहन और दलहन उत्पादन के 25 फीसदी की खरीद तक सीमित है और राज्य सरकार यदि इस सीमा से अधिक खरीद करना चाहती है या किसानों को मूल्य में समर्थन देना चाहती है तो उसे अपने स्तर से धन का प्रबंध करना होगा।
भावांतर के मामलों में भी जहां किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और पूर्व नियत तय दर के बीच के अंतर का भुगतान किया जाता है, के लिए दिशानिर्देश है कि किसानों को यह भुगतान संबंधित फसल के लिए निर्धारित एमएसपी के 25 फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए।
पीएम-आशा की एक और महत्त्वपूर्ण दिशानिर्देश यह है कि किसानों को कीमत न्यूनता भुगतान योजना या कीमत समर्थन योजना या फिर निजी क्षेत्र की प्रायोगिक योजना के तहत मुआवजा का भुगतान एक निश्चित समयावधि में की जानी चाहिए।        
उदाहरण के लिए कीमत न्यूनता भुगतान योजना के मामले में किसानों को हर हाल में अधिसूचित मंडियों में अपने उत्पाद की बिक्री के बाद एक महीने के भीतर उनके संबंधित खातों में रकम का भुगतान कर दिया जाना चाहिए। वहीं, कीमत समर्थन योजना (पीएसएस) के मामले में खरीद की कीमत किसानों से उनका उत्पाद मिलने के तीन दिन के भीतर किसानों तक पहुंच जाना चाहिए।
पीएम आशा की प्रगति
केंद्र सरकार ने संसद के पिछले सत्र में दिए गए एक जवाब में कहा कि अगस्त 2021 तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले प्रस्तावों के आधार पर करीब 92 लाख टन दलहन, तिलहन और गरी की खरीद कीमत समर्थन योजना के तहत की गई है और 17 लाख टन तिलहन को पीडीपीएस की कीमत न्यूनता भुगतान योजना के तहत कवर किया गया है।      
हालांकि, तीनों घटकों में से केवल एक कीमत समर्थन योजना ही परवान चढ़ सकी है।
कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में संकेत किया कि पीएम-आशा को लागू करने के बाद से नेफेड द्वारा दलहन और तिलहन की खरीद के मामले में पीएसएस ने उल्लेखनीय प्रगति की है लेकिन पीडीपीएस और पीपीएसएस ने कोई ज्यादा प्रगति नहीं की है।  

First Published - December 6, 2021 | 12:36 AM IST

संबंधित पोस्ट