सरकार विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी कर सकती है। चुनाव 24 दिसंबर को खत्म हो रहे हैं।
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 50 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, तो लोगों को घरेलू कीमतों में कमी होने की भी उम्मीद दिख रही होगी। इसलिए दिसंबर के अंत में इसमें कमी लाई जाएगी।