खुदरा भुगतानों के लिए भारत की एक क्षत्र निकाय भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने नूपुर चतुर्वेदी को एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) की मुख्य कार्याधिकारी के तौर नियुक्त किया है। एनबीबीएल एनपीसीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है। यह कम लागत वाले संग्रहों के लिए बिलदाताओं को एक स्थान पर समाधान मुहैया कराती है।
एनपीसीआई के अग्रणी बिल भुगतान प्लेटफॉर्म को अप्रैल में एक अलग सहायक इकाई बना दिया गया था।
एनपीसीआई की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक चतुर्वेदी का कार्य भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को उन्नत करना है ताकि इसका उपयोग बिल भुगतानों के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म के तौर पर किया जाए। एनपीसीआई ने कहा, ‘वह बेहतर ग्राहक अनुभव के साथ डिजिटल बिल भुगतान को बढ़ाने के लिए बीबीपीएस के परितंत्र के साथ करीब से काम करेंगी।’
एनपीसीआई से जुडऩे से पूर्व नूपुर पेयू में कंट्री हेड और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में कॉर्पोरेट बिजनेस एलायंसेज की प्रमुख रहीं थीं।