रेटिंग एजेंसी इक्रा ने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र का परिदृश्य स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। हाल के समय की परिस्थितियों व उद्योगों पर पडऩे वाले असर को देखते हुए रेटिंग घटाई गई है।
कोविड-19 के तेजी से प्रसार और इसकी वजह से प्रतिबंधनों के कारण भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र पर नकारात्मक असर पड़ा है। खासकर सड़क मार्ग से ढुलाई ज्यादा प्रभावित हुई है। 40 दिन तक सख्ती से चले लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां सुस्त हुई हैं। इसकी वजह से वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में माल ढुलाई की उपलब्धता घटी है, जो वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में तेजी से संकुचित हुई। इक्रा ने कहा है, ‘लॉकडाउन के कारण हर क्षेत्र में आपूर्ति शृंखला बाधित हुई है और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के राजस्व में कमी आई है।’
