facebookmetapixel
Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकी

ज्यादा नकदी से महंगाई का जोखिम नहीं: MPC सदस्य आशिमा गोयल

MPC सदस्य आशिमा गोयल ने कहा, 'मेरे विचार से एमपीसी को महंगाई के अनुमान के हिसाब से वास्तविक नीतिगत दरें सुनिश्चित करनी चाहिए'

Last Updated- August 25, 2023 | 10:37 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की सदस्य आशिमा गोयल ने मनोजित साहा से बातचीत में कहा कि आगामी महीने में आंकड़े आने के बाद महंगाई को लेकर अनुमान बदल सकते हैं. प्रमुख अंश…

क्या रीपो रेट कम से कम एक साल तक मौजूदा स्तर पर बना रहेगा?

ऐसा जरूरी नहीं है। अगले कुछ महीनों में और आंकड़े आने से अनुमान बदल सकता है।

क्या आपको लगता है कि अधिक नकदी से महंगाई का जोखिम है?

ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि महंगाई को लक्षित करने के दौर में कम अवधि की दरें ज्यादा हैं और बैंकों की अतिरिक्त नकदी रिजर्व बैंक के पास आ रही है। अनौपचारिक मसले एक हद तक हो सकते हैं।

महंगाई कुछ महीने बढ़ी हुई रहेगी, ऐसे में क्या रिजर्व बैंक किसी उपाय पर विचार कर रहा है?

जहां तक खाद्य वस्तुओं का मसला है, आपूर्ति संबंधी कदम ज्यादा प्रभावी होते हैं। खाद्य अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप का सरकार का व्यापक अनुभव है। सब्जियों की खेती का चक्र छोटा होता है, और यह स्थिति बदल जाएगी। मेरे विचार से एमपीसी को महंगाई के अनुमान के हिसाब से वास्तविक नीतिगत दरें सुनिश्चित करनी चाहिए।

पिछले कुछ दिन में नकदी घाटे की स्थिति में है। क्या आपको लगता है कि यह घाटा अस्थायी है और अगले माह की शुरुआत से स्थिति पलट जाएगी?

महंगाई को लक्ष्य बनाने की व्यवस्था में कम अवधि की नकदी समायोजित की जाती है, जिससे कम अवधि की दरें रीपो रेट के आसपास बनी रहें। इसलिए अगर कम अवधि की दरों की वजह से कोई घाटा हो रहा है तो रीपो उसे पलट देगा।

त्योहारी के समय में घाटे में नकदी बनाए रखना क्या बेहतर रणनीति होगी?

केवल उस सीमा तक, जब तक कि कम अवधि की दरें निर्धारित रीपो रेट से ऊपर न बढ़ें।

First Published - August 25, 2023 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट