facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

Manufacturing PMI: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी बरकरार, अगस्त में तीन महीने के हाई पर पीएमआई

अगस्त में एसएंडपी ग्लोबल परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) तीन महीने के उच्चतम स्तर 58.6 पर पहुंच गया है। अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों का ये मानक लगातार 26वें

Last Updated- September 01, 2023 | 1:55 PM IST
manufacturing PMI

August manufacturing PMI: 1 सितंबर को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की तेजी अगस्त में भी बरकरार है। अगस्त में एसएंडपी ग्लोबल परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) तीन महीने के उच्चतम स्तर 58.6 पर पहुंच गया है।

अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों का ये मानक लगातार 26वें महीने 50 के स्तर से ऊपर रहा है । मैन्युफैक्चरिंग PMI की 50 से ऊपर की रीडिंग का मतलब है कि मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों विस्तार हो रहा है। वहीं अगर ये 50 से नीचे है तो मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में संकुचन का संकेत होती है।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के इकोनॉमिक एसोसिएट डायरेक्टर पोलियाना डी लीमा (Pollyanna De Lima) ने कहा “भारत के अगस्त पीएमआई आंकड़ों ने देश मैं मजूबत उत्पाद गतिविधियों की एक जीवंत तस्वीर पेश की है। नए ऑर्डरों की मात्रा और उत्पादन में मजबूत और तेज बढ़त से पता चलता है कि देश का मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर दूसरी तिमाही में देश के आर्थिक विकास में एक मजबूत योगदान देने के लिए तैयार है।”

ये भी पढ़ें- गरीब राज्य 2023 की पहली छमाही में औपचारिक रोजगार पैदा करने में आगे रहे

जुलाई में कम रही थी Manufacturing PMI

देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियां जुलाई में लगातार दूसरे महीने कम हुईं। ऐसा उत्पादन और नए ऑर्डर की दर में थोड़ी गिरावट के चलते हुआ। जुलाई में उत्पादन और नए ऑर्डरों में विस्तार की दर जून के मुकाबले कमजोर रही। लागत मुद्रास्फीति दबाव (Cost inflationary pressures) अपेक्षाकृत कम रहा।

ये भी पढ़ें- Food Inflation: काबू से बाहर नहीं होगी महंगाई, जल्दी सस्ती होंगी खाने-पीने की चीजें: वी अनंत नागेश्वरन

सीजन के तौर पर, एडजस्टेड एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) जुलाई में 57.7 पर पहुंच गया, जो मोटे तौर पर जून में 57.8 था। इंडेक्स ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में और सुधार के भी संकेत दिए। Manufacturing PMI के आंकड़ों ने जुलाई में लगातार 25वें महीने समग्र परिचालन स्थितियों (overall operating conditions) में सुधार का संकेत दिया।

कल आए जीडीपी के आंकड़े

अगस्त के Manufacturing PMI आंकड़े अप्रैल-जून जीडीपी डेटा जारी होने के एक दिन बाद ही आए हैं। कल आए देश के जीडीपी आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की चार- तिमाही के दर पर बढ़ी है।

ये भी पढ़ें- देश में कैपिटल एक्सपेंडीचर का नया दौर शुरू होगा : India Ratings

First Published - September 1, 2023 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट