भारतीय रिजर्व बैंक की लिबलराइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत अक्टूबर महीने में विदेश भेजे जाने वाले धन में पिछले महीने की तुलना में 60.45 प्रतिशत की कमी आई है और यह 2.17 अऱब डॉलर रह गया है।
रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में 3.50 अरब डॉलर विदेश भेजा गया था। वित्त वर्ष 2024 के अगस्त-अक्टूबर तिमाही में भारतीयों ने 9.05 अरब डॉलर विदेश भेजे, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 7.26 अरब डॉलर भेजा गया था।
अक्टूबर के लिए मासिक बुलेटिन में रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में धनप्रेषण एक साल पहले की समान अवधि में भेजे गए 1.92 अरब डॉलर की तुलना में 13.14 प्रतिशत अधिक है। मासिक आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत भारतीयों के कुल धनप्रेषण में सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत से ऊपर हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की होती है।