वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में देश की क्षमता पर जोर देते हुए डेलॉयट साउथ एशिया के मुख्य कार्याधिकारी रोमल शेट्टी ने कहा कि निवेशकों को भारत की तीव्र वृद्धि से मिले मौकों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत अगले 10 से 20 साल तक 10 प्रतिशत की रफ्तार से विकास करेगा।
शेट्टी ने सोमवार को बेंगलूरु में आयोजित आयोजित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर एसोसिएशन (डब्ल्यूटीसीए) के 54वें ग्लोबल बिजनेस फोरम में कहा ‘चीन के बाहर केवल एक ही ऐसा देश है, जो घरेलू खपत और निर्यात खपत दोनों के पैमाने से मुकाबला कर सकता है। सभी व्यापक आर्थिक संकेतकों के मद्देनजर भारत अगले 10 से 20 साल में लगभग 10 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा और साल 2047 तक हम एक विकसित देश होंगे।’
ग्लोबल बिजनेस फोरम में शेट्टी ने ‘ईपीआईसी : नवाचार और सहयोग के जरिये प्रगति को सशक्त बनाना’ विषय पर जोर दिया। उन्होंने उल्लेखनीय सुधार के साथ-साथ पिछले कुछ वर्षों के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के योगदान के बारे में बात की।
शेट्टी ने कर्नाटक को निवेश के अवसर के रूप में देखने की जरूरत के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा ‘बेंगलूरु चौथा सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी केंद्र है। इसके अतिरिक्त इसमें शीर्ष स्तर के पेशेवर कॉलेजों के साथ अत्याधुनिक अवसर हैं तथा जनरल AI में प्रतिभा बेंगलूरु से निकलेगी।