facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

2030 तक दोगुना होगा इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च, निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर जोर: वित्त मंत्रालय

भारत को अगले कुछ दशकों में उच्च एक अंक की सतत वृद्धि हासिल करने के लिए सकल घरेलू उत्पाद का 8 से 10 प्रतिशत खर्च करने की जरूरत है।

Last Updated- September 12, 2024 | 10:58 PM IST
Economic Survey 2025: India needs to increase investment on infrastructure in the next two decades भारत को अगले दो दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ाने की जरूरत

वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि सरकार हालिया आधारभूत ढांचे में भारी बढ़ोतरी कर रही है। इसमें निजी क्षेत्र को निवेश बढ़ाने की जरूरत है। देश को वर्ष 2030 तक आधारभूत ढांचे पर खर्च दोगुना करके 140 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

भारत को अगले कुछ दशकों में उच्च एक अंक की सतत वृद्धि हासिल करने के लिए सकल घरेलू उत्पाद का 8 से 10 प्रतिशत खर्च करने की जरूरत है। उन्होंने बताया, ‘इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बजट से अधिक आवंटन की जरूरत होगी।’

नैबफिड के आधारभूत ढांचे पर आयोजित कॉनक्लेव में नागराजू ने बताया, ‘अभी आधारभूत ढांचे पर तीन चौथाई खर्च का भार सरकार उठाती है। इसमें अनिवार्य रूप से बदलाव की जरूरत है और निजी क्षेत्र की अधिक सहभागिता होनी चाहिए। निवेश के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उसका तंत्र विकसित करने के लिए सरकार तैयार है।’

सरकार ने आधारभूत ढांचे को सुरक्षित संपत्ति वर्ग बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

First Published - September 12, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट