खाद्य और ईंधन की कीमतों में कमी आने से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 7 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारी गिरावट के साथ 0. 44 प्रतिशत पर आ गई।
इससे पिछले सप्ताह मुद्रास्फीति 2. 43 प्रतिशत थी। पिछले वर्ष इसी समय मुद्रास्फीति 7. 78 प्रतिशत थी।
आलोच्य सप्ताह के दौरान चना 5 प्रतिशत तथा चाय, फल और सब्जियां 3..3 प्रतिशत सस्ते हुए। लेकिन मूंग और मछली की कीमतें 2..2 प्रतिशत बढ़ी।
ईंधन और बिजली वर्ग में विमान ईंधन और किसानों के लिए बिजली की दरों में 8..8 प्रतिशत की नरमी रही। डीजल की कीमत 7 प्रतिशत कम हुई। इस वर्ग में नेफ्था फर्नेस आयल और घरेलू उपयोग के लिए बिजली की दरों में बढोतरी दर्ज की गई।
