facebookmetapixel
Stock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीर

भारत का वैश्विक चालू खाते का संतुलन खराब

Last Updated- December 11, 2022 | 1:51 PM IST

चालू खाते के असंतुलन के मामले में भारत का प्रदर्शन कई अन्य उभरते बाजार की तुलना में खराब रहा है। व्यापार व अन्य साधनों से किसी देश से बाहर जाने वाले धन और इस तरह के माध्यमों से आने वाले धन से चालू खाते का संतुलन पता चलता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि 2022 में भारत के चालू खाते का घाटा उसके सकल घरेलू उत्पाद के 3.5 फीसदी के बराबर रह सकता है। यह अब तक का सबसे बड़ा घाटा होगा।
मंगलवार को जारी आईएमएफ के विश्व आर्थिक आउटलुक के विश्लेषण से पता चलता है कि अन्य उभरते बाजारों का चालू खाते का संतुलन हाल की आर्थिक अस्थिरता से उतनी बुरी तरह प्रभावित नहीं हुई है। लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों के अलावा भारत का चालू खाते का संतुलन ब्राजील, चीन, रूस और एशिया और यूरोप के विकासशील देशों से काफी खराब है।
विश्व बैंक के अतिरिक्त डेटा के अनुसार, वर्ष 2012 में टैपर टैंट्रम से पहले भारत का चालू खाते का घाटा करीब 5 फीसदी तक पहुंच चुका था। कोविड-19 के दौरान वैश्विक चालू खाते का संतुलन बढ़ गया। हाल ही में जिंसों की कीमतों में अस्थिरता के कारण भी इसमें तेजी आई है। आईएमएफ की रिपोर्ट में बताया गया, ‘जहां वैश्विक व्यापार वृद्धि में घट रही है, वहीं वैश्विक व्यापार संतुलन व्यापक हो गया है।
2011-19 के दौरान संकुचन के बाद वैश्विक चालू खाता शेष-सभी अर्थव्यवस्थाओं का चालू खाता घाटा और अधिशेष का योग-कोविड-19 के दौरान बढ़ गया और उम्मीद की जा रही है कि 2022 में और बढ़ेगा। 2022 में दर्शाया गया है कि यूक्रेन में युद्ध से जुड़ी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, जिसने तेल के शुद्ध निर्यातकों के लिए संतुलन बढ़ा दिया है और शुद्ध आयातकों के लिए कम कर दिया है।’
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी अन्य देशों की तुलना में भारत पर बुरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि यह अपनी कच्चे तेल की जरूरतों का 80 फीसदी आयात करता है। इससे मुद्रास्फीति पर भी असर पड़ती है। 2022 में भारत में उपभोक्ता कीमतों में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। हालांकि, अन्य देशों में मुद्रास्फीति की संख्या अधिक है।
आईएमएफ को उम्मीद है कि 2023 में मुद्रास्फीति में गिरावट शुरू हो जाएगी। हालांकि, यह कहा गया है कि यह ऊर्जा या खाद्य कीमतों में किसी भी वृद्धि से प्रभावित हो सकता है।
 

First Published - October 11, 2022 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट