Gdp Growth Rate of India 2024: भारत की अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्मेंस दर्ज की है। NSO ने आज यानी 29 फरवरी को सरकारी आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP growth rate) 8.4 फीसदी रही। जबकि, सितंबर तिमाही (Q2FY24) में भारत ने 7.6 फीसदी की GDP ग्रोथ दर्ज की थी।
रॉयटर्स की पोल के मुताबिक, अर्थशास्त्रियों को अनुमान था कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में भारत की जीडीपी 6.6 फीसदी रहेगी। लेकिन आज के सरकारी आंकड़ों ने इस उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दिखाई।
NSO ने आज अपने दूसरे संधोधित अनुमान में बताया कि 2023-24 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रह सकती है, जबकि 2022-23 में यह ग्रोथ रेट 7.0 फीसदी रहेगी। आज NSO ने वित्त वर्ष 2022-23 की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को फिर से रिवाइज किया और 7.2 फीसदी से यह अनुमान घटाकर 7 फीसदी कर दिया है। वर्ष 2023-24 में रीयल जीडीपी (Real GDP) 172.90 लाख करोड़ का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2022-23 के लिए GDP का पहला संशोधित अनुमान (FRE) 160.71 लाख करोड़ रुपये है।
बता दें कि NSO ने जनवरी में अपना पहला संशोधित अनुमान जारी करते हुए कहा था कि भारत की GDP ग्रोथ वर्ष 2023-24 में 7.3 फीसदी रह सकती है।
NSO की तरफ से जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023-24 में भारत की नॉमिनल GDP (Nominal GDP) ग्रोथ 9.1 फीसदी से बढ़ सकती है। इस दौरान नॉमिनल जीडीपी के 2022-23 में 269.50 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 293.90 लाख करोड़ रुपये का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है।
गौरतलब है कि बजट में वर्ष 2023-24 के दौरान नॉमिनल जीडीपी 10.5 फीसदी से बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी। हालांकि इसके बाद के अनुमानों में 8.9 फीसदी होने की उम्मीद जताई गई थी। वर्ष 2022-23 के दौरान भारत की नॉमिनल जीडीपी 14.2 फीसदी दर्ज की गई थी।
NSO के आज के आंकड़े से पता चलता है कि दिसंबत तिमाही के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 8.4 फीसदी रही। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इसकी वजह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन में सुधार है।
बता दें कि इस दौरान कंस्ट्रक्शन सेक्टर ने दोहरे अंक की वृद्धि दर (10.7 प्रतिशत) दर्ज की है। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने 8.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2023-24 में GDP की ग्रोथ रेट बढ़ने के मुख्य कारणों में ये शामिल हैं।