facebookmetapixel
गोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारीछोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाई

भारत चीन को आर्थिक विकास इंजन के रूप में जल्द नहीं छोड़ पाएगा पीछे: HSBC

IMF के पूर्वानुमानों के आधार पर HSBC को उम्मीद है कि निकट भविष्य में दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच अंतर बढ़ता रहेगा और 2028 तक 17.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा।

Last Updated- October 13, 2023 | 3:49 PM IST
india_China

भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, लेकिन यह अभी भी चीन की अर्थव्यवस्था से काफी छोटी है। HSBC Holdings Plc के मुताबिक, यह मुमकिन दिखाई नहीं देता कि निकट भविष्य में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था इंजन के रूप में चीन को पीछे छोड़ देगा।

अर्थशास्त्री फ्रेडरिक न्यूमैन और जस्टिन फेंग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में लिखा, “भारत अर्थव्यवस्था के मामले में अभी बहुत पीछे है।” उन्होंने कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रही है। ऐसे कई कारक हैं जो भारत को पीछे खींच रहे हैं, जैसे बुनियादी ढांचे की बाधाएं, भ्रष्टाचार और कुशल श्रमिकों की कमी।”

“वहीं, चीन की अर्थव्यवस्था इतनी बड़ी है कि किसी भी दूसरे देश के लिए उससे आगे निकलना बहुत मुश्किल है। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेजी से बढ़ रहा है। वह वस्तुओं और सेवाओं का एक प्रमुख आयातक और निर्यातक है, और वह वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

IMF के पूर्वानुमानों के आधार पर HSBC को उम्मीद है कि निकट भविष्य में दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच अंतर बढ़ता रहेगा और 2028 तक 17.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा। यह यूरोपीय संघ की मौजूदा अर्थव्यवस्था साइज के बराबर है। पिछले साल दोनों देशों के बीच का अंतर 15 ट्रिलियन डॉलर था।

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए HSBC का दृष्टिकोण Barclays की तुलना में ज्यादा सतर्क है। HSBC का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था अभी तक इतनी बड़ी या विकसित नहीं हुई है कि वह दुनिया के मुख्य आर्थिक विकास इंजन के रूप में चीन को रीप्लेस कर सके।

दूसरी ओर, Barclays ज्यादा आशावादी है और उसका मानना है कि अगर सालाना ग्रोथ 8% रही, तो भारत अगले पांच सालों में वैश्विक विकास इंजन के रूप में चीन से आगे निकल सकता है।

chart

HSBC रिपोर्ट चीन और भारत के बीच निवेश और खपत के ट्रेंड में बड़े अंतर को बताती है। वर्तमान में दुनिया के निवेश में चीन की हिस्सेदारी लगभग 30% है, जबकि भारत की हिस्सेदारी 5% से भी कम है। वैश्विक खपत में चीन की हिस्सेदारी भी 14% है, जो कि भारत की 4% से कम है। अर्थशास्त्री बताते हैं, अगर चीन में ग्रोथ 0 हो जाए और भारत में निवेश खर्च में हालिया औसत से तीन गुना बढ़ोतरी मान भी ली जाए, तो भी भारत के निवेश खर्च को चीन के बराबर पहुंचने में 18 साल और लगेंगे।

इसके बावजूद, अर्थशास्त्रियों का मानना है कि भारत की आर्थिक वृद्धि से वस्तुओं और सेवाओं की मांग बढ़ेगी, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था और समग्र रूप से वैश्विक अर्थव्यवस्था दोनों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा, दक्षिण एशियाई देश, भारत के भविष्य में वैश्विक व्यापार में एक ज्यादा महत्वपूर्ण प्लेयर बनने की संभावना है, संभवतः सेवाओं के निर्यात में उसी तरह की भूमिका निभाएगा जैसे चीन आज माल निर्यात में निभाता है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि 2023 और 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.3% की दर से बढ़ेगी, जबकि चीन की अर्थव्यवस्था उसी अवधि में 5% और 4.2% की दर से बढ़नी चाहिए। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - October 13, 2023 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट