अर्थव्यवस्था

India-US TPF Meeting: भारत और अमेरिका की व्यापार बैठक अब होगी अगले महीने, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

भारत अमेरिका टीपीएफ की सह अध्यक्षता वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) और कैथरीन ताई करेंगी।

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- December 06, 2023 | 10:23 PM IST

भारत और अमेरिका अगले माह होने वाली सालाना व्यापार नीति फोरम बैठक की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले के जानकार व्यक्तियों के मुताबिक इसमें दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार व निवेश मुद्दों को सुलझाने और भविष्य के मुद्दों की पहचान किए जाने की उम्मीद है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के मुताबिक, ‘टीपीएफ की बैठक इस महीने में होने की उम्मीद थी लेकिन अब यह जनवरी में होने की उम्मीद है।’

भारत अमेरिका टीपीएफ की सह अध्यक्षता वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) और कैथरीन ताई करेंगी।

दोनों देशों ने जनवरी, 2023 में टीपीएफ की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक की थी।

चार वर्ष के अंतराल के बाद नवंबर 2021 में भारत-अमेरिका टीपीएफ हुआ। यह फोरम महत्त्वपूर्ण है क्योंकि भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक व निर्यात साझेदार अमेरिका है।

अप्रैल-अक्टूबर में द्विपक्षीय व्यापार कारोबार 69.36 अरब डॉलर हुआ था। यह बैठक उस समय हो रही है जब भारत अमेरिका के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं। था। इस क्रम में भारत और अमेरिका विश्व व्यापार संगठन के कई विवादित मुद्दों को हल करने की आम सहमति बना चुके हैं।

First Published : December 6, 2023 | 10:23 PM IST