facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Q3 नंबर, ऑर्डर और IPO की खबरें, बाजार खुलते ही आज एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक्सवेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजी

गोयल बोले: नवंबर तक भारत-अमेरिका व्यापार समझौता होगा पूरा, हालात जल्द ही पटरी पर लौटेंगे

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता नवंबर तक पूरा होगा, जबकि भारत मजबूत आपूर्ति तंत्र के बल पर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है

Last Updated- September 02, 2025 | 10:29 PM IST
Piyush Goyal
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल | फाइल फोटो

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) इस साल नवंबर तक पूरा हो जाएगा। गोयल ने मंगलवार को मुंबई में आयोजित वार्षिक वैश्विक निवेशक सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच इस समझौते को लेकर जारी बातचीत में कुछ भू-राजनीतिक मुद्दों के कारण देर हुई है। उन्होंने कहा,‘मुझे उम्मीद है कि हालात जल्द ही पटरी पर लौटेंगे और दोनों देश शरद ऋतु या नवंबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को पूरा कर लेंगे।’

गोयल ने कहा कि दुनिया के सभी देशों में भारत के साथ व्यापार एवं कारोबारी संबंध बढ़ाने के लिए खासा उत्साह है। उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच कुछ भू-राजनीतिक मसले आ गए थे जिनकी वजह से व्यापार पर बातचीत का सिलसिला पीछे छूट गया था। इससे पहले भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर भारत और अमेरिका लगातार बातचीत कर रहे हैं।  गोयल ने कहा कि भारत में आपूर्ति तंत्र खासा मजबूत और लचीला है। मंत्री ने कहा कि भारत इस मामले में किसी अन्य देश की मर्जी पर निर्भर नहीं है। अपनी इस खासियत की वजह से भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और दुनिया में किसी भी चुनौती से निपटने का आत्मविश्वास और साहस रखता है।

अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। अमेरिका ने भारत पर 7 अगस्त को 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था और उसके बाद रूस से तेल खरीदने का हवाला देकर 27 अगस्त को अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क थोप दिया।  गोयल ने कहा, ‘अभी बहुत कुछ हुआ है, अभी बहुत कुछ होना बाकी है। हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं।’ भारत और अमेरिका इस साल मार्च से इस समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। 27 अगस्त से 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद अमेरिकी दल ने अगले दौर की वार्ता के लिए भारत का अपना दौरा स्थगित कर दिया है। उनका यह दौरा 25 अगस्त से शुरू होने वाला था। अभी तक छठे दौर की वार्ता के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

गोयल ने कहा कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, यूएई, मॉरीशस, ब्रिटेन और चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। दूसरी तरफ, भारत और अमेरिका के बीच तनाव के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसंट ने कहा कि दोनों देश अंततः इस समस्या का कोई न कोई समाधान निकाल लेंगे। उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) को काफी हद तक दिखावा बताया।

गोयल ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर कहा कि बातचीत अग्रिम चरण में है। उन्होंने कहा, ‘हम बहुत सक्रिय और महत्त्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल इस समझौते पर यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए ब्रसल्स में हैं।

(साथ में एजेंसियां)

First Published - September 2, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट