वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल | फाइल फोटो
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में नवंबर के पहले 3 सप्ताह के दौरान भारत का वस्तु निर्यात बढ़ा है।
वैश्विक अनिश्चितता और अमेरिका द्वारा शुल्क लगाए जाने व अक्टूबर में निर्यात 11.8 प्रतिशत घटकर 34.4 अरब डॉलर रहने के बावजूद निर्यात में यह तेजी आई है। गोयल ने बोर्ड ऑफ ट्रेड (बीओटी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘वैश्विक स्थिति चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद भारत चमकता सितारा बना हुआ है। 21 नवंबर तक के आंकड़ों से हमें पता चलता है कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में वस्तु व्यापार बढ़ा है।’
बीओटी व्यापार नीति का शीर्ष सलाहकार निकाय है। इस बैठक में केंद्र व राज्य सरकारों के शीर्ष अधिकारियों के साथ देश के प्रमुख उद्योग निकायों ने हिस्सा लिया और उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के नकारात्मक असर के बारे में जानकारी दी। एक साल से अधिक समय के बाद बीओटी की बैठक हुई है।