facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भारत 6.5 से 7 प्रतिशत वृद्धि की राह पर: नागेश्वरन

वी. अनंत नागेश्वरन ने 80 लाख नई नौकरियों के सृजन और 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए निजी क्षेत्र, कृषि, और विनिर्माण को बताया अहम

Last Updated- December 12, 2024 | 10:40 PM IST
It is necessary to reduce business costs: Nageshwaran

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि भारत 6.5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि दर की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सीआईआई के ग्लोबल इकनॉमिक फोरम में यह भी कहा कि अनिश्चित वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर भारत को दोगुना प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर स्थितियों को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हर साल 80 लाख नई नौकरियों का सृजन प्राथमिकता है और यह सरकार के समक्ष प्रमुख चुनौती है। उन्होंने कहा कि कौशल के योग्यता में अंतर रहने के कारण इस कार्य को करना आसान नहीं है।

उन्होंने पूंजी सृजन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि निजी क्षेत्र की सहभागिता आने वाले पांच वर्षों में पर्याप्त बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने में उत्पादक रोजगार का सृजन, कौशल के अंतर को पाटना, कृषि क्षेत्र की पूरी संभावना हो हासिल करना, भारत के विनिर्माण क्षेत्र को समृद्ध करना और शहरी व ग्रामीण विकास में संतुलन प्रमुख भूमिका निभाएगा।

उन्होंने भारत के युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंताओं को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि लोगों में स्क्रीन की लत बढ़ रही है। निष्क्रिय जीवनशैली व अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य का उपयोग चिंता का विषय है। यह चिंताएं केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि समाज और निजी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है। भारत को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ होना है बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना है।

First Published - December 12, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट