अमेरिकी, जर्मनी और नीदरलैंड से आयात बढ़ने के कारण नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 तक के 12 महीनों के दौरान चिकित्सा उपकरणों का आयात 21 फीसदी बढ़कर 61,262.84 करोड़ रुपये हो गया।
घरेलू चिकित्सा उपकरण उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमुख संस्था एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (एआईएमईडी) द्वारा संकलित किए गए वाणिज्य विभाग के आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत के कुल आयात में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले शीर्ष 5 एचएस कोड में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।
आंकड़ों से पता चलता है कि कंज्यूमेबल्स और उपकरणों (एचएस कोड 9018) का आयात 14 फीसदी बढ़कर करीब 18,700 करोड़ रुपये हो गया। यह कुल आयात का करीब 32 फीसदी हिस्सा है। इस तरह इमेजिंग मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स का आयात भी 10 फीसदी बढ़कर 6,900 करोड़ रुपये हो गया।