facebookmetapixel
टाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेन

आगे मौद्रिक सख्ती हुई तो 5 प्रतिशत रह जाएगी जीडीपी: MPC सदस्य अशिमा गोयल

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य अशिमा गोयल ने भास्कर दत्ता से कहा कि अगर आगे और मौद्रिक सख्ती होती है तो ब्याज दरों से जुड़ी कुल मांग पर असर पड़ेगा और इससे जीडीपी की वृद्धि दर में 5 प्रतिशत की कमी आ सकती है। संपादित अंश...

Last Updated- February 23, 2023 | 10:30 PM IST

आपने बहुत ज्यादा सख्ती के जोखिमों का हवाला देते हुए रीपो रेट में बढ़ोतरी को विराम देने के पक्ष में मतदान किया था। पिछले नीतिगत बयान के बाद महंगाई दर तेजी से बढ़ी। क्या अब आपके रुख में बदलाव आया है?

विराम देने के पक्ष में जाने की मुख्य वजह यह थी कि वैश्विक मंदी की मौजूदा स्थितियों हम उचित संकुचित वास्तविक दर पर पहुंच गए थे। अगर कोई क्षणिक गिरावट या तेजी आती है तो इससे स्थिति नहीं बदलती है। महंगाई ऊपर जाने का जोखिम हो सकता है, लेकिन नीचे आने के भी जोखिम हैं।

आपने कहा है कि वास्तविक नीतिगत दर में बढ़ोतरी का महंगाई से ज्यादा असर वृद्धि पर पड़ता है। अगर मौद्रिक नीति सख्त की जाती है तो आप वित्त वर्ष 24 की वृद्धि पर कितने असर का अनुमान लगा रही हैं?

रिजर्व बैंक की वृद्धि की दर का अनुमान खपत में वृद्धि और निवेश पर निर्भर है, क्योंकि निर्यात कम हो रहा है। राजकोषीय घाटे को कम करने की कवायद से सरकार का व्यय भी कुल मिलाकर कम होगा। निजी खपत और निवेश ब्याज दर से जुड़ा हुआ है और इसमें गिरावट आती है तो वृद्धि 5 प्रतिशत कम हो सकती है।

क्या रुपये में उतार-चढ़ाव को लेकर चिंता का असर एमपीसी के फैसलों पर पड़ रहा है?

रुपये में उतार-चढ़ाव एमपीसी के विषय क्षेत्र में नहीं आता है। नीतिगत दरों में बढ़ोतरी से रुपये के उतार-चढ़ाव में कमी नहीं आएगी, क्योंकि भारत के मामले में देखें तो ऋण की आवक सीमित है। अगर संभावित महंगाई दर में तेज कमी आती है, तब भी एमपीसी को कदम उठाने पड़ते हैं।

बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए मौद्रिक और राजकोषीय फैसलों के बीच तालमेल के लिए और क्या किए जाने की जरूरत है?

तालमेल इसलिए जरूरी है, क्योंकि राजकोषीय नीति जिंसों की महंगाई के मामले में ज्यादा प्रभावशाली है। नीतिगत दरों में बढ़ोतरी से व्यापक स्तर पर उत्पादन घटता है, क्योंकि यह मांग को घटाने का काम करता है। कई महीने से भारत के कच्चे तेल के बॉस्केट की लागत कम है, लेकिन खुदरा कीमत नहीं कम की गई है। चुनिंदा जिंसों पर उत्पाद शुल्क घटाने की जरूरत है, जिनकी वजह से महंगाई बढ़ी है। लागत घटाने और उत्पादकता में सुधार के लिए दीर्घावधि कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

First Published - February 23, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट