facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

आगे मौद्रिक सख्ती हुई तो 5 प्रतिशत रह जाएगी जीडीपी: MPC सदस्य अशिमा गोयल

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य अशिमा गोयल ने भास्कर दत्ता से कहा कि अगर आगे और मौद्रिक सख्ती होती है तो ब्याज दरों से जुड़ी कुल मांग पर असर पड़ेगा और इससे जीडीपी की वृद्धि दर में 5 प्रतिशत की कमी आ सकती है। संपादित अंश...

Last Updated- February 23, 2023 | 10:30 PM IST

आपने बहुत ज्यादा सख्ती के जोखिमों का हवाला देते हुए रीपो रेट में बढ़ोतरी को विराम देने के पक्ष में मतदान किया था। पिछले नीतिगत बयान के बाद महंगाई दर तेजी से बढ़ी। क्या अब आपके रुख में बदलाव आया है?

विराम देने के पक्ष में जाने की मुख्य वजह यह थी कि वैश्विक मंदी की मौजूदा स्थितियों हम उचित संकुचित वास्तविक दर पर पहुंच गए थे। अगर कोई क्षणिक गिरावट या तेजी आती है तो इससे स्थिति नहीं बदलती है। महंगाई ऊपर जाने का जोखिम हो सकता है, लेकिन नीचे आने के भी जोखिम हैं।

आपने कहा है कि वास्तविक नीतिगत दर में बढ़ोतरी का महंगाई से ज्यादा असर वृद्धि पर पड़ता है। अगर मौद्रिक नीति सख्त की जाती है तो आप वित्त वर्ष 24 की वृद्धि पर कितने असर का अनुमान लगा रही हैं?

रिजर्व बैंक की वृद्धि की दर का अनुमान खपत में वृद्धि और निवेश पर निर्भर है, क्योंकि निर्यात कम हो रहा है। राजकोषीय घाटे को कम करने की कवायद से सरकार का व्यय भी कुल मिलाकर कम होगा। निजी खपत और निवेश ब्याज दर से जुड़ा हुआ है और इसमें गिरावट आती है तो वृद्धि 5 प्रतिशत कम हो सकती है।

क्या रुपये में उतार-चढ़ाव को लेकर चिंता का असर एमपीसी के फैसलों पर पड़ रहा है?

रुपये में उतार-चढ़ाव एमपीसी के विषय क्षेत्र में नहीं आता है। नीतिगत दरों में बढ़ोतरी से रुपये के उतार-चढ़ाव में कमी नहीं आएगी, क्योंकि भारत के मामले में देखें तो ऋण की आवक सीमित है। अगर संभावित महंगाई दर में तेज कमी आती है, तब भी एमपीसी को कदम उठाने पड़ते हैं।

बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए मौद्रिक और राजकोषीय फैसलों के बीच तालमेल के लिए और क्या किए जाने की जरूरत है?

तालमेल इसलिए जरूरी है, क्योंकि राजकोषीय नीति जिंसों की महंगाई के मामले में ज्यादा प्रभावशाली है। नीतिगत दरों में बढ़ोतरी से व्यापक स्तर पर उत्पादन घटता है, क्योंकि यह मांग को घटाने का काम करता है। कई महीने से भारत के कच्चे तेल के बॉस्केट की लागत कम है, लेकिन खुदरा कीमत नहीं कम की गई है। चुनिंदा जिंसों पर उत्पाद शुल्क घटाने की जरूरत है, जिनकी वजह से महंगाई बढ़ी है। लागत घटाने और उत्पादकता में सुधार के लिए दीर्घावधि कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

First Published - February 23, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट