facebookmetapixel
क्या सच में पेंशनर्स को महंगाई भत्ता और अन्य लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी माना

संदेह के घेरे में मूंगफली उत्पादन

Last Updated- December 12, 2022 | 12:57 AM IST

दक्षिण पश्चिमी मॉनसून समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। 2021 में बारिश असमान रही और सितंबर में जोरदार बारिश के साथ महीने के शुरुआती 15 दिन में सामान्य से ऊपर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि सितंबर में बारिश दीर्घावधि औसत का 110 प्रतिशत हो सकता है। सितंबर का एलपीए 179 मिलीमीटर है।
पहले जून महीने में और फिर अगस्त में मॉनसून में लंबे ठहराव के कारण खरीफ की फसल की बुआई शुरुआती चरण में प्रभावित हुई है। हालांकि बाद में बारिश के गति पकडऩे से स्थिति में सुधार हुई। आगे अब सबकी नजर खरीफ की फसलों के अंतिम उत्पादन, खासकर दलहन और तिलहन पर है। इन्हीं फसलों के आधार पर आने वाले महीनों में कीमतों का अनुमान लगेगा और भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई का अनुमान पेश करेगा। 

केंद्र का मानना है कि नई फसल बाजार में आ जाने पर दोनों जिंसों की महंगाई पर दबाव कम होगा। वहीं व्यापार और बाजार के सूत्रों का कहना है कि स्थिति बहुत आसान नहीं होगी। केंद्र सरकार ने प्रमुख खाद्य तेलों पर एक और बार आयात शुल्क में कटौती की है और दलहल के आयात की अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी है, जो पहले अक्टूबर तय की गई थी। शुक्रवार को कहा गया कि 8 तरह के खाद्य तेलों के दाम में देश के थोक बाजारों में पिछले सप्ताह की तुलना में कमी आई है। घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के कदमों और जमाखोरी पर रोक लगाने के बाद उसका असर हुआ है। 
एक बयान में कहा गया है कि मूंगफली, सरसों तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, पाम तेल, नारियल तेल और तिल तेल की कीमतों में 14 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान गिरावट दर्ज की गई है। धान का उत्पादन सामान्य से थोड़ा कम रहने की संभावना है, लेकिन इसका कीमतों पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि गोदामों में पर्याप्त धान है। 

खरीफ के तिलहन में सोयाबीन और मूंगफली का हिस्सा उत्पादन और बुआई के रकबे के हिसाब से सबसे ज्यादा होता है। हालांकि तेल के सालाना खपत में घरेलू उत्पादन ही हिस्सेदारी कम होती है और भारत बड़ी मात्रा में आयात पर निर्भर है, लेकिन अगर घरेलू उत्पादन में थोड़ी सी भी कमी आती है तो पहले से ही तेज बाजार धारणा और प्रभावित होगी और स्थानीय बाजारों में कीमतें बढ़ जाएंगी।

First Published - September 18, 2021 | 6:49 AM IST

संबंधित पोस्ट