अर्थव्यवस्था

कुछ स्टील उत्पादों के आयात पर तीन साल के लिए सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश

घरेलू विनिर्माताओं को आयात में अचानक वृद्धि से बचाने के लिए ऐसा किया गया। यह सिफारिश भारतीय इस्पात संघ की शिकायत पर की गई जांच के बाद आई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 17, 2025 | 8:16 PM IST

वाणिज्य मंत्रालय की शाखा DGTR ने कुछ समतल स्टील उत्पादों के आयात पर तीन साल के लिए सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश की है। घरेलू विनिर्माताओं को आयात में अचानक वृद्धि से बचाने के लिए ऐसा किया गया। यह सिफारिश भारतीय इस्पात संघ की शिकायत पर की गई जांच के बाद आई है।

इस शिकायत में कहा गया था कि विदेशों से भारी मात्रा में स्टील का आयात हो रहा है, जिससे भारतीय कंपनियों को नुकसान हो रहा है। जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर, सरकार ने अप्रैल में ही 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी सुरक्षा शुल्क लगाया था।

Also Read: Gold Price Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? एक्सपर्ट्स से समझें अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने की चाल

पहले साल के लिए 12% शुल्क की सिफारिश की

व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) ने एक नोटिफिकेशन में कहा, ”अंतिम रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण भारत में संबंधित उत्पाद के आयात में हाल ही में अचानक, तेज और महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है… और यह घरेलू उद्योग/ विनिर्माताओं को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।”

DGTR ने पहले साल के लिए 12%, दूसरे साल के लिए 11.5% और तीसरे साल के लिए 11% शुल्क लगाने की सिफारिश की है। भारतीय इस्पात संघ ने अपने सदस्यों की ओर से गैर-मिश्रधातु और मिश्रधातु समतल स्टील उत्पादों के आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने के लिए आवेदन दायर किया था।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : August 17, 2025 | 8:00 PM IST