कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले साल अक्टूबर में संपन्न हुए हरियाणा के विधान सभा चुनाव में निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिलीभगत कर 25 लाख वोटों की ‘चोरी’ की थी, जिसमें कुल 22,779 मतों से कांग्रेस की हार हुई थी।
लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि वोट चोरी का काम केंद्रीयकृत था और अब उसी तरह बिहार विधान सभा चुनाव को ‘चुराने’ की योजना बनाई जा रही है, जैसे उन्होंने 2024 में महाराष्ट्र और हरियाणा विधान सभा चुनावों में किया था। उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर भारत के लोकतंत्र को ‘नष्ट’ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस मुख्यालय में पहले संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने ‘जेन जी’ और युवाओं से सच्चाई को उजागर करने के लिए सच्चाई और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
आरोपों का जवाब देते हुए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता के बयानों में विरोधाभास की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ मतदाता सूचियों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रहे हैं और दूसरी ओर पिछले चुनावों में अशुद्धियां ढूंढ रहे हैं।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि गांधी का वोटों की हेराफेरी का आरोप निराधार है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई और न ही कई बार वोट डालने की घटनाओं की शिकायत की गई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर जेन-जेड को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे, क्योंकि भारत के युवा इतने समझदार हैं कि वे ऐसे उकसावों में नहीं आएंगे।
नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में राहुल ने वोटों में हेराफेरी के कथित सबूत जारी किए जिन्हें ‘एच-फाइल’ नाम दिया गया। लोक सभा में विपक्ष के नेता गांधी ने ‘वोट चोरी’ के लिए इस्तेमाल किए गए पांच तरीकों की ओर संकेत किया। इनमें मतदाताओं की नकली तस्वीरों का उपयोग, धुंधली तस्वीरें, उत्तर प्रदेश के भाजपा से जुड़े मतदाताओं को हरियाणा में वोट देने की अनुमति, कांग्रेस के प्रति सहानुभूति रखने वाले मतदाताओं के नाम सूची से हटाना और घर नंबर शून्य को पते के रूप में दिखाना शामिल हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक बार जब उनकी पार्टी को महादेवपुरा और अल्लंद (दोनों कर्नाटक में) में ‘वोट चोरी’ के बारे में पता चला तो उन्हें संदेह हुआ कि यह पूरे देश में हो रहा है। उन्होंने डुप्लिकेट मतदाताओं के उदाहरण के रूप में हरियाणा चुनाव के दौरान मतदान में कई बार इस्तेमाल की गई तस्वीर को दिखाया और कहा कि यह एक ब्राजीलियाई नागरिक की है, जो पेशे से मॉडल है। इसका उपयोग राई विधान सभा सीट पर 10 बूथों पर 22 मतदाताओं को वोट देने के लिए किया गया। गांधी ने कहा, ‘यह एक संगठित ऑपरेशन है।’
गांधी ने बिहार विधान सभा चुनाव में 121 सीटों पर पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर और 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे दिन संवाददाताओं से बात की।
भाजपा ने 2024 के हरियाणा चुनाव में 90 सदस्यीय विधान सभा में 48 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली थीं, जबकि कई एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी। इस चुनाव में इनेलो को दो और आजाद उम्मीदवारों को तीन सीटें मिली थीं।