facebookmetapixel
सरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटा

सरकार जीएसटी सुधार के बाद मुनाफाखोरी-रोधी प्रावधान फिर से लागू करने पर विचार कर रही

जीएसटी में बदलाव के साथ-साथ मुनाफाखोरी-रोधी नियमों के लागू होने से कर में कटौती का लाभ वास्तव में ग्राहकों को मिलना सुनि​श्चित होगा

Last Updated- August 19, 2025 | 10:28 PM IST
GST

सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में प्रस्तावित सुधार के बाद मुनाफाखोरी-रोधी प्रावधानों को कुछ समय के लिए फिर से लागू करने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे यह सुनि​श्चित होगा कि कारोबारी अप्रत्यक्ष कर का फायदा उपभोक्ताओं को दें।

अधिकारी ने अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘केंद्र सरकार बाजार से संचालित मूल्य निर्धारण के लिए प्रतिबद्ध है, मगर अनुचित मुनाफाखोरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर कंपनियां कर दरों में कमी के अनुरूप अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम नहीं करेंगी तो ऐसा हो सकता है। हम दो साल तक मुनाफाखोरी-रोधी उपायों को लागू करने की योजना बना रहे हैं ताकि कारोबारी दरों में कमी के लाभ को अपनी जेब में न रखें।’

इस संबंध में जानकारी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजे गए एक ईमेल का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया।

मुनाफाखोरी-रोधी प्रावधानों को सबसे पहले 2017 में लागू किया गया था। उस समय जीएसटी ने कई अप्रत्यक्ष करों को बदल दिया था और कई वस्तुओं पर कर की दरें कम हो गई थीं। केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 171 के तहत लाए गए इन नियमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कारोबारी कर की दरों में कमी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी)  का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं।

समय के साथ-साथ इसका दायरा एमआरपी से आगे बढ़कर एफएमसीजी, आतिथ्य सेवा और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में लगातार दर में कटौती और आईटीसी लाभों को कवर करने तक विस्तृत गया।

सरकार ने इन नियमों के साथ-साथ मुनाफाखोरी-रोधी महानिदेशालय (डीजीएपी) की स्थापना भी की थी। इसका काम उन कंपनियों के खिलाफ शिकायतों की जांच करना था जो कर की कम दरों का फायदा उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा रही थीं। इसके अलावा किसी भी अनियमित एवं अनुचित मुनाफाखोरी गतिविधियों को विनियमित करने के लिए राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (एनएए) का गठन किया गया था।

दिसंबर 2022 में एनएए के विघटन के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को ही मुनाफाखोरी-रोधी मामलों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई। अक्टूबर 2024 से यह क्षेत्राधिकार जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी) दिल्ली के प्रधान पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया।

जीएसटीएटी के प्रधान पीठ का क्षेत्राधिकार देश भर के लिए है। वह जीएसटी एवं मुनाफाखोरी-रोधी मामलों में आपूर्ति के स्थान के लिए अखिल भारतीय मामलों की सुनवाई करता है। हाल में इसने सबवे फ्रेंचाइजी, मेसर्स अर्बन एसेंस के खिलाफ मुनाफाखोरी-रोधी फैसले को भी बरकरार रखा। उसमें कहा गया था कि रेस्तरां सेवाओं पर जीएसटी दर में कटौती का लाभ नहीं देकर मुनाफाखोरी की गई थी।

लक्ष्मीकुमारन ऐंड श्रीधरन के कार्यकारी पार्टनर शिवम मेहता ने कहा, ‘​फिलहाल केवल बाजार ताकतों से ही कीमतें कम होने की उम्मीद है। आगामी जीएसटी 2.0 सुधार के मद्देनजर अंतिम उपभोक्ता तक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार को उपयुक्त तंत्र को नए सिरे से चालू करने पर विचार करना आवश्यक है।’

डेलॉयट के पार्टनर हरप्रीत सिंह ने कहा कि जीएसटी 2.0 के तहत मुनाफाखोरी-रोधी नियमों को भरोसेमंद बनाने के लिए सरकार को मुनाफाखोरी का आकलन करने के लिए पारदर्शी, क्षेत्र-विशिष्ट एवं मानकीकृत व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह न केवल निष्पक्ष प्रवर्तन सुनिश्चित करेगा बल्कि मुकदमेबाजी को भी कम करेगा और कारोबारियों एवं उपभोक्ताओं के बीच विश्वास बढ़ाएगा।’

रास्तोगी चैंबर्स के संस्थापक अभिषेक रस्तोगी के अनुसार, रियल-टाइम डेटा हासिल करने और तुलनात्मक विश्लेषण करने के लिए डिजिटल उपकरणों को अपनाने से अधिकारियों को इस पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इससे वे देख पाएंगे कि कारोबारी वास्तव में कर में कटौती का लाभ ग्राहकों को दे रहे हैं या नहीं।

First Published - August 19, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट