facebookmetapixel
ईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थान

सरकारी विभागों को ई-इन्वॉयसिंग से छूट

Last Updated- December 12, 2022 | 4:21 AM IST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद सरकारी विभागों और स्थानीय अधिकारियों को ई-इन्वॉयसिंग शर्तों से बाहर रख सकती है। शुक्रवार को जीएसटी परिषद की बैठक होने वाली है। सरकार जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है और सभी इकाइयों को इसकी जद में लाना चाहती है। दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकार विभागों पर अनुपालन संबंधी दबाव कम करने का आग्रह किया था। विधि समिति ने राज्य सरकार का यह प्रस्ताव मान भी लिया है। इस समिति में केंद्र एवं राज्यों के अधिकारी शामिल होते हैं। सरकार ने जीएसटी कर चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ई-इन्वॉयसिंग प्रणाली की शुरुआत की थी और 500 करोड़ रुपये या इससे अधिक कारोबार करने वाली इकाइयों के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य कर दी थी। इसके बाद 1 जनवरी से 1 करोड़ या इससे अधिक कारोबारी करने वाली इकाइयां भी इस दायरे में आ गईं। सरकार ने इस वर्ष 1 अप्रैल से बिजनेस-टू-बिजनेस लेनदेन के लिए 50 करोड़ और इससे अधिक कारोबार करने वाली इकाइयों के लिए भी यह व्यवस्था शुरू कर दी।
एक अधिकारी ने कहा, ‘विधि समिति ने ठ्ठ सरकारी विभागों और स्थानीय सरकारी निकायों का ई-इन्वॉयसिंग निर्गत करने की अनिवार्यता से बाहर रखने की सिफारिश की है। कुल बी2बी आपूर्ति में इन विभागों एवं संस्थानों की हिस्सेदारी कम होती है और इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिहाज से भी इनकी अहमियत अधिक नहीं है। जीएसटी परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा।’ विधि समिति के आकलन के अनुसार कुल जीएसटी आइडेंटीफिकेशन नंबरर्स (जीएसटीआईएनएस) में सरकारी इकाइयों और विभागों की हिस्सेदारी महज 0.3 प्रतिशत होती है। कुल बी2बी आपूर्ति में इनका हिस्सा भी 1.2 प्रतिशत तक सीमित रखता है। इनके अलावा इनपुट टैक्स क्रेडिट महज 0.59 प्रतिशत है।
जीएसटी परिषद की बैठक 7 महीनों के बाद हो रही है। शुक्रवार को वीडियो-कॉन्फ्रैंसिंग से होने वाली इस बैठक में कोविड-19 से बचाव में काम आने वाली सामग्री पर जीएसटी दरों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

First Published - May 27, 2021 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट