facebookmetapixel
Car Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ा

चीन से स्टील आयात पर अस्थायी टैक्स पर विचार कर रही सरकार: सज्जन जिंदल

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन ने चीनी स्टील की डंपिंग रोकने के लिए सरकारी कार्रवाई की अपील की; जनवरी 2025 तक जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ की मंजूरी की उम्मीद।

Last Updated- November 20, 2024 | 10:05 PM IST
Steel

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को कहा है कि केंद्र सरकार चीन से स्टील आयात पर अस्थायी कर लगाने के अनुरोध का अध्ययन कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें अगले साल जनवरी के अंत तक उनके सीमेंट कारोबार के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की नियामकीय मंजूरी मिल सकती है।

सज्जन जिंदल ने कहा, ‘हम इस्पात मंत्रालय के साथ काफी धैर्यवान रहे हैं।’ साथ ही उन्होंने देश में चीनी स्टील की डंपिंग के खिलाफ सुरक्षा के लिए सरकार से उद्योग के अनुरोध भी जिक्र किया है। बेंगलूरु में आयोजित उद्योग के एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा, ‘हम सरकार से मुक्त व्यापार समझौते वाले देशों से भारत में आने वाले चीनी स्टील की धोखाधड़ी रोकने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अस्थायी कर पर अनुरोधों का अध्ययन करने की प्रक्रिया उपयोगकर्ता उद्योग के साथ परामर्श पर निर्भर है। हमें अभी तक मंत्रालय से कोई जवाब नहीं मिला है।

भारतीय स्टील मिलें चीनी स्टील आयात की बढ़ती आमद से जूझ रही हैं, जिससे घरेलू कीमतों पर असर पड़ रहा है और कंपनियों की कमाई भी प्रभावित हो रही है। सरकार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान देश का स्टील आयात साल साल के उच्चतम स्तर 57 लाख टन पहुंच गया। सज्जन जिंदल ने कहा कि देश में अधिक चीनी स्टील का अर्थ है कि स्टील मार्जिन कम रहेगा जबकि निवेश और क्षमता विस्तार के लिए अधिशेष भी अधिक नहीं रहेगा।

इस महीने की शुरुआत में एक अन्य कंपनी टाटा स्टील के मुख्य कार्य अधिकारी टीवी नरेंद्रन ने कहा था कि लंबे समय तक स्टील आयात से उद्योग की निवेश योजनाओं को हानि हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सज्जन जिंदल ने उम्मीद जताई है कि इस साल जनवरी के अंत तक उनके प्रस्तावित जेएसडब्ल्यू सीमेंट की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल जाएगी। सितंबर में सेबी द्वारा 47.7 करोड़ डॉलर के आईपीओ पर रोक लगाने के बाद समूह ने पहली बार इस बारे में कोई टिप्पणी की है।

First Published - November 20, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट