सरकार ने नीलामी की दूसरी किश्त में शुरू किए गए महत्वपूर्ण खनिजों (critical mineral) के 14 ब्लॉकों की नीलामी रद्द कर दी है। सरकारी एजेंसी MSTC के एक नोटिस में यह जानकारी दी गई।
फरवरी में, भारत ने अनुमानित 362 अरब डॉलर की वैल्यू वाले महत्वपूर्ण खनिजों की नीलामी का दूसरा भाग लॉन्च किया था, जिसमें आठ राज्यों में 18 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों को सूचीबद्ध किया गया था।
नीलामी स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की योजना का हिस्सा है।
21 जून के एक नोटिस के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि खान मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान राज्यों में पांच ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई क्योंकि कोई बोली प्राप्त नहीं हुई थी। इन ब्लॉकों में वैनेडियम, ग्रेफाइट, क्रोमियम और पोटाश जैसे खनिज थे।
इसके अलावा, टंगस्टन, चूना पत्थर और कोबाल्ट सहित नौ ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई क्योंकि प्राप्त बोलियां तीन बोलीदाताओं की न्यूनतम आवश्यकता से कम थीं।
ये ब्लॉक छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में फैले हुए हैं।