facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

गोल्डमैन सैक्स को 11.5 फीसदी महंगाई दर का अनुमान

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 PM IST

गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि इस साल महंगाई दर 11.5 फीसदी रहने की संभावना है, पहले उसने यह दर 10 फीसदी रहने की संभावना व्यक्त की थी।


लेकिन उसने ग्रोथ को लेकर की गई अपना आकलन 7.8 फीसदी ही रखा है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया है। आर्थिक गतिविधियों के बारे में सैक्स का कहना है कि यह धीमे होने के बजाए एक कमजोर गति से अग्रसर रहेगा।

रिपोर्ट में बढ़ती तेल कीमतें, मानसून और राजनीतिक अनिश्चितता को अहम जोखिमों के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और किसान कर्ज माफी समेत छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू हो जाने पर मांग के स्थिर होने की संभावना ज्यादा है।

रिपोर्ट में मौद्रिक नीति के भी इस साल सख्त रहने के आसार जताए गए हैं। जबकि 2009 से फिर नरमी रहने की बात बताई है। सैक्स यह उम्मीद जता रहे हैं कि अक्टूबर के अंत तक रिजर्व बैंक फिर से रेपो रेट और सीआरआर दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी आधा फीसदी का इजाफा कर सकता है। जबकि वित्तीय वर्ष 2009 में फिर से थोड़ा विराम ले सकती है।

रिपोर्ट में भारतीय सकल घरेलू उत्पाद को कम कर आंका गया है। कहने का मतलब कि कमजोर निवेशीय परिदृश्य जो ज्यादा ब्याज दरों के कारण हुई हैं के कारण इसे 8.2 फीसदी से 7.2 फीसदी आंका गया है। जबकि 2009-10 के लिए महंगाई दर 5.3 फीसदी करके आंका गया है। इससे पहले सैक्स का आकलन 4.7 फीसदी आया था। इस बारे में गोल्डमैन सैक्स के एशिया इकॉनामिक रिसर्च के वाइस चेयरमैन तुषार पोद्दार का कहना है कि हम इस बात की आशा कर रहे हैं कि निवेश संबंधित मांग धीमे रहने के बजाए एक स्थिर गति से गतिमान रह सकते हैं।

First Published - July 28, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट