अर्थव्यवस्था

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में 10 अरब डॉलर बढ़ोतरी, क्या कह रहे मुख्य अर्थशास्त्री

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा के कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के कदमों के कारण इस सप्ताह वायदा कारोबार में डॉलर की आवक जबरदस्त बढ़ी।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- March 15, 2024 | 11:06 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विदेशी मु्द्रा भंडार 8 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर दो साल से अधिक के उच्च स्तर 636 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बीते हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह कुल विदेशी भंडार में 10.47 अरब डॉलर का इजाफा हुआ जो 14 जुलाई, 2023 के बाद सर्वाधिक साप्ताहिक वृद्धि है।

बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में 8.12 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। इससे इस सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार को मदद मिली। विदेशी मुद्रा के कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के कदमों के कारण इस सप्ताह वायदा कारोबार में डॉलर की आवक जबरदस्त बढ़ी।

कोटक महिंद्रा बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री उपासना भारद्वाज ने कहा, ‘मेरे विचार से यह आरबीआई के हस्तक्षेप और मूल्यांकन दोनों का संयुक्त प्रभाव है।’

उन्होंने कहा कि आवक बढ़ने से रुपये का मूल्यांकन बढ़ा और आरबीआई इसे आवक को सोख भी सकता था। बीते सप्ताह अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये का मूल्यांकन 0.1 प्रतिशत बढ़ा।

एसटीसीआई प्राइमरी डीलर लिमिटेड के मुख्य अर्थशास्त्री आदित्य व्यास ने कहा, ‘ऐसा कई कारकों के कारण हुआ जैसे इस सप्ताह डॉलर सूचकांक में गिरावट और आरबीआई का हस्तक्षेप।’

First Published : March 15, 2024 | 11:06 PM IST