facebookmetapixel
गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटी

मजबूत ग्रोथ रेट के साथ होगा वित्त वर्ष 2023-24 का समापन

भारत ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 23 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े 30 नवंबर को आ सकते हैं।

Last Updated- November 21, 2023 | 9:31 PM IST
India GDP growth forecast

वित्त मंत्रालय को मजबूत वृद्धि और बृहद आर्थिक स्थिरता के साथ वित्त वर्ष के समापन का अनुमान है। हालांकि मंत्रालय ने मौद्रिक नीति के असर से मांग प्रभावित होने, ज्यादा महंगाई दर और बाहरी वित्तीय जोखिमों को लेकर चिंता भी जताई है। सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए बजट में लगाए गए घाटे के लक्ष्य को हासिल करने लेने का भी भरोसा है।

भारत ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 23 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े 30 नवंबर को आ सकते हैं। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तमाही में भारत की सकल जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत थी, जो अनुमान से अधिक है।

वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर की अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा में कहा है कि बढ़ी इनपुट लागत के बावजूद सरकार की ओर से निवेश को लगातार बल देने, कंपनियों के बेहतर मुनाफे और बैंकों के फंसे कर्ज में कमी की वजह से निवेश मजबूत बना रह सकता है।

मासिक समीक्षा में यह भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 में अब तक भारत की वृद्धि में निजी अंतिम खपत व्यय की अहम भूमिका रही है।

इसमें कहा गया है कि त्योहार के मौसम में खपत मांग और मजबूत होगी। समीक्षा के मुताबिक ‘मजबूत खपत के बारे में डिजिटल आंकड़े भी संकेत दे रहे हैं। यूपीआई से लेन देन अक्टूबर 2023 में 11 अरब के आंकड़े को पार कर गया है।’

First Published - November 21, 2023 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट