facebookmetapixel
चीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा

अनुमान से अधिक होगी अंतिम मुद्रास्फीति

Last Updated- December 05, 2022 | 9:24 PM IST

अप्रैलइस बार मार्च तक जिस तरह के थोक मूल्य सूचकांक के कयास लगाए जा रहे थे,ताजा परिणाम उससे कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है।


वैसे भी धातुओं, खाद्य पदार्थों आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण मुद्रास्फीति पिछले 40 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 7.41 प्रतिशत के आंकड़े को छू चुकी है।

2 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भी मुद्रास्फीति की दर 4.07 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था लेकिन इसमें 67 बेसिस प्वाइंट्स की बढोतरी हुई और यह 4.74 प्रतिशत हो गई थी। ठीक  इसी तरह 5 जनवरी से 2 फरवरी के बीच पांच सप्ताह में भी 57 बेसिस प्वाइंट्स की बढोतरी दर्ज की गई।

प्रारंभिक  थोक मूल्य सूचकाक की दो सप्प्ताह के बाद पुनरावृत्ति की जाती है। इसके आठ महीने के बाद इसकी अंतिम व्याख्या की जाती है। इसी पैमाने के आधार पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च में जो मुद्रास्फीति की दर थी ,उसका जब अंतिम रूप आठ सप्प्ताह बाद मई में सामने आएगा तो तो उसमें काफी बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं।

भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् प्रणव सेन ने इस ताजा पुनरावृत्ति में हो रही देरी का सारा आरोप इस्पात उद्योगों के सर मढ़ दिया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पुनरावृत्ति में आंकड़े मिलने में हो रही देरी के कारण विलंब हो रहा है। वैसे भी देश में धातु और खनिजों के बहुतों उत्पादक मौजूद हैं और उनके द्वारा देरी होने से पुनरावृत्ति के काम में बाधा पहुंचती है।

अर्थशास्त्री भी इस बात को मानते हैं कि इस पुनरावृत्ति में अभी और वक्त लगेगा। एक्सिस बैंक के उपाध्यक्ष सौगत भट्टाचार्य ने कहा कि इसबार जो मुद्रास्फीति की पुनरावृत्ति होगी वह काफी बड़ा होगा। इसमें काफी बढोतरी के भी आसार हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मार्च से लेकर आजतक इस्पात की कीमतों में लगातार वृद्धि होती रही है।

इसकी वजह से पुनरावृत्ति का आकार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी का मानना है कि लौह अयस्क की कीमतों क ी पुनरावृत्ति में हो रही देरी के कारण 15 मार्च को पेश किए जाने वाले आंकड़े में ताजापन की कमी दिखेगी। इसके लिए भट्टाचार्य थोक मूल्य सूचकांक बनाने वाले कर्मचारियों को भी दोषी मानते हैं।

उनका कहना है कि सरकार को चाहिए कि वे आंकडे क़ो एकत्रित करने वाले तंत्रों में सुधार करें और आंकड़े को बेहतर तरीके से एकत्रित करे। जबकि सेन का मानना है कि सरकार आंकड़े को एकत्रित करने के तंत्र में किसी प्रकार का बदलाव नही लाना चाहती है। वर्तमान थोक मूल्य सूचकांक के निर्धारण तक इस तरह के किसी परिवर्तन पर विचार नही हो रहा है।

First Published - April 14, 2008 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट