facebookmetapixel
Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसान

कॉनकॉर के विनिवेश में मंत्रालयों का पेंच, लंबी देरी की आशंका

रेल मंत्रालय कॉनकॉर में अपनी 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहा है

Last Updated- June 11, 2023 | 9:32 PM IST
Concor disinvestment hits inter-ministerial hurdle

सरकारी कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (कॉनकॉर) के विनिवेश की योजना में असीमित देरी हो सकती है, क्योंकि पूरी प्रक्रिया अंतरमंत्रालयी व्यवधानों में फंस गई है। इसके लिए रेल मंत्रालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। रेल मंत्रालय कॉनकॉर में अपनी 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इस मामले से जुड़े दो अधिकारियों ने कहा कि इसे बेचने पर रेलवे की लॉजिस्टिक्स लागत कम रखने की कवायद पर असर पड़ेगा।

इसके अलावा कॉनकॉर को अभी अपने टर्मिनलों को नई भूमि लाइसेंस शुल्क (एलएलएफ) नीति के मुताबिक करना है, जिससे कॉनकॉर का मूल्यांकन कम होने का डर है। इससे हिस्सेदारी बेचने को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

इसके पहले लंबी देरी के बाद निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस साल मार्च में कॉनकॉर के लिए रुचि पत्र लाए जाने की उम्मीद जताई थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि इसके लिए संबंधित मंत्रालयों से जरूरी मंजूरी ली जानी है। उपरोक्त उल्लिखित अधिकारियों में से एक ने कहा, ‘रेलवे ने कई मसले उठाए हैं, जिस पर व्यापक बहस की जरूरत है। रुचि पत्र के लिए संबंधित मंत्रालयों की मंजूरी अनिवार्य है, जिसकी संभावना नहीं लग रही है।’

रुचि पत्र आमंत्रित किए जाने के बाद सामान्यतया हिस्सेदारी बेचने में 9 से 12 महीने लगते हैं। अधिकारी ने कहा कि कॉनकॉर के मामले में आगे और देरी हो सकती है, क्योंकि अभी चुनाव भी होने वाले हैं। कॉनकॉर के विनिवेश के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर 2022 में नए लाइसेंस शुल्क (एलएलएफ) नीति को मंजूरी दी थी। बहरहाल रेलवे ने अब तक अपनी जमीन पर बने अपने किसी कंटेनर टर्मिनल को एलएलएफ में नहीं डाला है, जिससे इसके टर्मिनलों के भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है।

Also read: स्टार हेल्थ: किराये के कमरे से 30 हजार करोड़ रुपये एमकैप तक का सफर, कुछ ऐसा रहा जगन्नाथन का शानदार करियर

नीति के मुताबिक कॉनकॉर को तभी कम एलएलएफ दरों का लाभ मिल सकता है, जब वह संपत्ति को छोड़ती है और नए दौर की खुली बोली में इसे बहाल रखती है, जिसमें उसे पहले खारिज करने का अधिकार होगा। लेकिन इसका मतलब यह है कि उसे 61 में से 26 टर्मिनल गंवाने का जोखिम है, जो रेलवे की जमीन पर चलते हैं और इससे कुल मिलाकर कॉनकॉर के मूल्यांकन पर असर पड़ सकता है।

उपरोक्त उल्लिखित अधिकारी ने कहा, ‘आगे चलकर कंटेनर का मालभाड़ा हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में है। हमें नहीं पता कि निजी मालिक किस तरह से कीमत तय करेगा और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के मुताबिक रेलवे के लक्ष्यों पर इसका क्या असर होगा।’

First Published - June 11, 2023 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट