facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

कॉनकॉर के विनिवेश में मंत्रालयों का पेंच, लंबी देरी की आशंका

रेल मंत्रालय कॉनकॉर में अपनी 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहा है

Last Updated- June 11, 2023 | 9:32 PM IST
Concor disinvestment hits inter-ministerial hurdle

सरकारी कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (कॉनकॉर) के विनिवेश की योजना में असीमित देरी हो सकती है, क्योंकि पूरी प्रक्रिया अंतरमंत्रालयी व्यवधानों में फंस गई है। इसके लिए रेल मंत्रालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है। रेल मंत्रालय कॉनकॉर में अपनी 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इस मामले से जुड़े दो अधिकारियों ने कहा कि इसे बेचने पर रेलवे की लॉजिस्टिक्स लागत कम रखने की कवायद पर असर पड़ेगा।

इसके अलावा कॉनकॉर को अभी अपने टर्मिनलों को नई भूमि लाइसेंस शुल्क (एलएलएफ) नीति के मुताबिक करना है, जिससे कॉनकॉर का मूल्यांकन कम होने का डर है। इससे हिस्सेदारी बेचने को लेकर चिंता और बढ़ गई है।

इसके पहले लंबी देरी के बाद निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस साल मार्च में कॉनकॉर के लिए रुचि पत्र लाए जाने की उम्मीद जताई थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि इसके लिए संबंधित मंत्रालयों से जरूरी मंजूरी ली जानी है। उपरोक्त उल्लिखित अधिकारियों में से एक ने कहा, ‘रेलवे ने कई मसले उठाए हैं, जिस पर व्यापक बहस की जरूरत है। रुचि पत्र के लिए संबंधित मंत्रालयों की मंजूरी अनिवार्य है, जिसकी संभावना नहीं लग रही है।’

रुचि पत्र आमंत्रित किए जाने के बाद सामान्यतया हिस्सेदारी बेचने में 9 से 12 महीने लगते हैं। अधिकारी ने कहा कि कॉनकॉर के मामले में आगे और देरी हो सकती है, क्योंकि अभी चुनाव भी होने वाले हैं। कॉनकॉर के विनिवेश के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर 2022 में नए लाइसेंस शुल्क (एलएलएफ) नीति को मंजूरी दी थी। बहरहाल रेलवे ने अब तक अपनी जमीन पर बने अपने किसी कंटेनर टर्मिनल को एलएलएफ में नहीं डाला है, जिससे इसके टर्मिनलों के भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है।

Also read: स्टार हेल्थ: किराये के कमरे से 30 हजार करोड़ रुपये एमकैप तक का सफर, कुछ ऐसा रहा जगन्नाथन का शानदार करियर

नीति के मुताबिक कॉनकॉर को तभी कम एलएलएफ दरों का लाभ मिल सकता है, जब वह संपत्ति को छोड़ती है और नए दौर की खुली बोली में इसे बहाल रखती है, जिसमें उसे पहले खारिज करने का अधिकार होगा। लेकिन इसका मतलब यह है कि उसे 61 में से 26 टर्मिनल गंवाने का जोखिम है, जो रेलवे की जमीन पर चलते हैं और इससे कुल मिलाकर कॉनकॉर के मूल्यांकन पर असर पड़ सकता है।

उपरोक्त उल्लिखित अधिकारी ने कहा, ‘आगे चलकर कंटेनर का मालभाड़ा हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में है। हमें नहीं पता कि निजी मालिक किस तरह से कीमत तय करेगा और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के मुताबिक रेलवे के लक्ष्यों पर इसका क्या असर होगा।’

First Published - June 11, 2023 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट