facebookmetapixel
JSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

भारत में FDI में 45.5% की गिरावट, पूंजी वापसी बढ़ी

FDI in India: एक साल पहले पूंजी स्वदेश वापस आने के कारण शुद्ध एफडीआई बढ़ा था।

Last Updated- April 23, 2024 | 11:29 PM IST
FDI

भारत के शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में वित्त वर्ष 2024 के 11 महीनों (अप्रैल 2023 से फरवरी 2024) में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 45.5 फीसदी की तेज गिरावट आई। एक साल पहले पूंजी स्वदेश वापस आने के कारण शुद्ध एफडीआई बढ़ा था।

दरअसल, विदेश से आने वाले धन की राशि से विदेश भेजे जाने वाले धन को घटाने पर शुद्ध एफडीआई प्राप्त होता है। शुद्ध एफडीआई अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के दौरान 14.55 अरब डॉलर था जबकि यह बीते साल की इस अवधि में 26.71 अरब डॉलर था।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े (अप्रैल 2024 की बुलेटिन) के अनुसार अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के दौरान भारत में 26.69 अरब डॉलर का एफडीआई आया जबकि 12.14 अरब डॉलर विदेश भेजे गए।

हालांकि एक साल पहले की इस अवधि (अप्रैल 2022 से फरवरी 2023) के दौरान एफडीआई 39.61 अरब डॉलर रहा जबकि 12.90 अरब डॉलर रकम विदेश भेजी गई। आरबीआई के आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 24 के 11 महीनों में भारत में प्रत्यक्ष निवेश करने वाले निवेशकों की तरफ से पूंजी वापसी/ विनिवेश बढ़कर 38.30 अरब डॉलर हो गया था जबकि यह अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के दौरान यह 27.17 अरब डॉलर था।

आरबीआई के अप्रैल 2024 के मासिक बुलेटिन ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ के मुताबिक 60 फीसदी से अधिक एफडीआई प्रत्यक्ष तौर पर विनिर्माण, कंप्यूटर सेवाओं, बिजली व अन्य ऊर्जा, खुदरा व थोक व्यापार और वित्तीय सेवाओं में आया था। एफडीआई के प्रमुख स्रोत देश सिंगापुर, मॉरीशस, अमेरिका, नीदरलैंड, जापान व यूएई थे और इन देशों से करीब 80 फीसदी एफडीआई आया।

वैश्विक निवेश परिदृश्य में अनिश्चितता के बावजूद भारत एशिया में अपनी अन्य समकक्ष अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में पसंदीदा गंतव्य रहा। वर्ष 2024 के एफडीआई भरोसा सूचकांक में उभरती मार्केट अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) में भारत चौथे स्थान पर रहा था और यह देश की विकास संभावनाओं के प्रति आशावाद का प्रतीक है। इसके अलावा भारत ने व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता यूरोपियन मुक्त व्यापार एसोसिएशन (ईएफटीए) से किया है और इस समझौते में निवेश की प्रतिबद्धता भी की गई है।

अप्रैल 2024 की बुलेटिन में भारत की सेवाओं के निर्यात बुलेटिन के अनुसार पारंपरिक व आधुनिक निर्यात कई कारकों से प्रभावित होते हैं। इनमें विश्व की मांग, विनिमय दर, विनिर्माण निर्यात, आधारभूत ढांचा, मजबूत संस्थान, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और वित्तीय विकास शामिल हैं।

 

First Published - April 23, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट