facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

भारत में FDI में 45.5% की गिरावट, पूंजी वापसी बढ़ी

FDI in India: एक साल पहले पूंजी स्वदेश वापस आने के कारण शुद्ध एफडीआई बढ़ा था।

Last Updated- April 23, 2024 | 11:29 PM IST
FDI

भारत के शुद्ध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में वित्त वर्ष 2024 के 11 महीनों (अप्रैल 2023 से फरवरी 2024) में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 45.5 फीसदी की तेज गिरावट आई। एक साल पहले पूंजी स्वदेश वापस आने के कारण शुद्ध एफडीआई बढ़ा था।

दरअसल, विदेश से आने वाले धन की राशि से विदेश भेजे जाने वाले धन को घटाने पर शुद्ध एफडीआई प्राप्त होता है। शुद्ध एफडीआई अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के दौरान 14.55 अरब डॉलर था जबकि यह बीते साल की इस अवधि में 26.71 अरब डॉलर था।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े (अप्रैल 2024 की बुलेटिन) के अनुसार अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के दौरान भारत में 26.69 अरब डॉलर का एफडीआई आया जबकि 12.14 अरब डॉलर विदेश भेजे गए।

हालांकि एक साल पहले की इस अवधि (अप्रैल 2022 से फरवरी 2023) के दौरान एफडीआई 39.61 अरब डॉलर रहा जबकि 12.90 अरब डॉलर रकम विदेश भेजी गई। आरबीआई के आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 24 के 11 महीनों में भारत में प्रत्यक्ष निवेश करने वाले निवेशकों की तरफ से पूंजी वापसी/ विनिवेश बढ़कर 38.30 अरब डॉलर हो गया था जबकि यह अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के दौरान यह 27.17 अरब डॉलर था।

आरबीआई के अप्रैल 2024 के मासिक बुलेटिन ‘अर्थव्यवस्था की स्थिति’ के मुताबिक 60 फीसदी से अधिक एफडीआई प्रत्यक्ष तौर पर विनिर्माण, कंप्यूटर सेवाओं, बिजली व अन्य ऊर्जा, खुदरा व थोक व्यापार और वित्तीय सेवाओं में आया था। एफडीआई के प्रमुख स्रोत देश सिंगापुर, मॉरीशस, अमेरिका, नीदरलैंड, जापान व यूएई थे और इन देशों से करीब 80 फीसदी एफडीआई आया।

वैश्विक निवेश परिदृश्य में अनिश्चितता के बावजूद भारत एशिया में अपनी अन्य समकक्ष अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में पसंदीदा गंतव्य रहा। वर्ष 2024 के एफडीआई भरोसा सूचकांक में उभरती मार्केट अर्थव्यवस्थाओं (ईएमई) में भारत चौथे स्थान पर रहा था और यह देश की विकास संभावनाओं के प्रति आशावाद का प्रतीक है। इसके अलावा भारत ने व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता यूरोपियन मुक्त व्यापार एसोसिएशन (ईएफटीए) से किया है और इस समझौते में निवेश की प्रतिबद्धता भी की गई है।

अप्रैल 2024 की बुलेटिन में भारत की सेवाओं के निर्यात बुलेटिन के अनुसार पारंपरिक व आधुनिक निर्यात कई कारकों से प्रभावित होते हैं। इनमें विश्व की मांग, विनिमय दर, विनिर्माण निर्यात, आधारभूत ढांचा, मजबूत संस्थान, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और वित्तीय विकास शामिल हैं।

 

First Published - April 23, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट