facebookmetapixel
लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

अप्रैल में निर्यात 9% बढ़कर हुआ $38 अरब, व्यापार घाटा $26 अरब

भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात अप्रैल 2025 में $8.42 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष अप्रैल में $6.61 अरब डॉलर था।

Last Updated- May 15, 2025 | 8:33 PM IST
Export

भारत की माल निर्यात (Merchandise Exports) में अप्रैल 2025 में वर्ष दर वर्ष आधार पर 9.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे कुल निर्यात $38.49 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह जानकारी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई है। हालांकि, इसी अवधि में देश का आयात 19.12 प्रतिशत की तेजी के साथ $64.91 अरब डॉलर रहा, जिससे भारत का व्यापार घाटा बढ़कर $26.42 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

निर्यात में बढ़त लेकिन घाटा भी बढ़ा

इस आंकड़े से स्पष्ट है कि भले ही भारत का निर्यात बढ़ा है, लेकिन आयात में अपेक्षाकृत तेज वृद्धि के कारण व्यापार संतुलन में असंतुलन आया है। अप्रैल 2024 में निर्यात का आंकड़ा $35.29 अरब था, जबकि आयात $54.49 अरब था।

ALSO READ: PPF Scheme: 15+5+5 फॉर्मूला से बनाएं ₹80 लाख का फंड और पाएं ₹48,000 महीने की पेंशन! जानें कैसे

इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, वाणिज्य सचिव सुनील बार्थवाल ने आशावाद व्यक्त किया कि भारत आने वाले महीनों में वर्तमान निर्यात गति को बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत की निर्यात रणनीति वैश्विक चुनौतियों के बावजूद स्थिरता बनाए रखने में सक्षम है।

वैश्विक व्यापार में तनाव और अमेरिकी टैरिफ का असर

हाल के वर्षों में वैश्विक व्यापार पर कई प्रकार के दबाव देखने को मिले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने कई देशों पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगाए हैं, जिनमें भारत भी शामिल है। अप्रैल में अमेरिका ने भारत से आने वाले उत्पादों पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया, जो चीन, वियतनाम और बांग्लादेश की तुलना में कम है।

इसके बावजूद, भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात अप्रैल 2025 में $8.42 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष अप्रैल में $6.61 अरब डॉलर था। यह वृद्धि इस बात का संकेत है कि भारत की आपूर्ति श्रृंखला और उत्पाद प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं।

व्हाइट हाउस ने इन टैरिफ को ‘प्रतिशोधात्मक (reciprocal)’ बताते हुए कहा कि यह अस्थायी हैं और 8 जुलाई तक के लिए 90 दिनों के लिए स्थगित किए गए हैं ताकि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी रह सके। इसी तरह का एक समझौता अमेरिका और चीन के बीच भी हाल ही में हुआ है।

व्यापक व्यापार समझौते की तैयारी में भारत-अमेरिका

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बयान दिया कि भारत के साथ एक व्यापक व्यापार समझौता (broader trade deal) निकट भविष्य में पूरा होने वाला है। इस समझौते से भारत को अमेरिकी बाजारों में और अधिक प्रवेश मिलने की उम्मीद है, जिससे निर्यात को दीर्घकालिक मजबूती मिल सकती है।

अप्रैल 2025 में भारत के निर्यात ने सकारात्मक संकेत दिए हैं, लेकिन आयात में तेज वृद्धि के कारण व्यापार घाटा भी बढ़ गया है। अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ताएं और टैरिफ में राहत भारत के निर्यातकों के लिए राहत की खबर हो सकती है। आने वाले महीनों में यदि व्यापक व्यापार समझौता होता है, तो यह भारत के लिए वैश्विक व्यापार में बड़ी कूटनीतिक और आर्थिक जीत साबित हो सकता है।

वित्त वर्ष 2024–25 में IBC के तहत रिकॉर्ड ₹67,000 करोड़ की वसूली

Video: Share Market: महंगाई में रिकार्ड गिरावट से Stock Market हुआ Green 

 

 

First Published - May 15, 2025 | 8:24 PM IST

संबंधित पोस्ट