Metal, IT shares में भारी खरीदारी की वजह से share market के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई और उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र का अंत हुआ। बाजारों में तेजी को घरेलू और अमेरिका दोनों में अप्रैल महीने के लिए उम्मीद से कम खुदरा महंगाई के आंकड़ों ने समर्थन दिया। भारत की खुदरा महंगाई अप्रैल में लगभग छह साल के सबसे निचले स्तर 3.16 प्रतिशत पर आ गई। वहीं थोक मूल्य महंगाई में भी पर्याप्त गिरावट आई और ये 13 महीने के सबसे निचले स्तर 0.85 प्रतिशत पर आ गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 182 अंक चढ़कर 81,330 पर जबकि एनएसई निफ्टी 88 अंक बढ़कर 24,666 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील, इटरनल लिमिटेड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस सबसे ज्यादा चढ़े। जबकि एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
#sharemarket #stockmarketnews #sharemarket #company #indianarmy #sharemarketlive #stockmarketindia #stockmarket #tata #tatamotors #share #stocks #stockmarketanalysis #pakistanstockexchange #pakistannews #pakeconomy #stockmarket #sharemarket #stockmarketnews #indiapakistanwar #indiapakistantensions