facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

भारत से चीन को निर्यात दो अंक में बढ़ा, व्यापार घाटा आधा

Last Updated- December 14, 2022 | 10:59 PM IST

अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की आस तथा देश में अगले हफ्ते से पाबंदियों में कुछ और ढील दिए जाने से अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सूचकांक आज 40,000 के स्तर को पार कर गया। अमेरिका में चुनाव से पहले प्रोत्साहन पैकेज पर सहमति बनने से बुधवार को वॉलस्ट्रीट में अच्छी तेजी देखी गई थी। इसका असर अधिकांश एशियाई और यूरोपीय बाजारों पर पड़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहने से आईटी शेयरों में खासी तेजी देखी गई।
सेंसेक्स लगातार छठे दिन बढ़कर 304 अंकों की उछाल के साथ 40,183 पर बंद हुआ। 24 फरवरी के बाद सेंसेक्स का यह उच्चतम स्तर है। निफ्टी भी 94 अंक चढ़कर 11,835 पर बंद हुआ। हालांकि यह सर्वकालिक उच्च स्तर से अभी भी 4.2 फीसदी नीचे है।
विदेशी निवेशकों की लिवाली के दम पर पिछले छह दिन में दोनों सूचकांकों में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है। सितंबर में विदेशी निवेशक बिकवाल बने हुए थे लेकिन अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की आस से एक बार फिर विदेशी निवेशक लिवाली करने लगे हैं।
बुधवार को अमेरिका के राष्टï्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नया प्रोत्साहन विधेयक लाने का सुझाव दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि संसद को विमानन, छोटे कारोबारों और आम लोगों के लिए प्रोत्साहन पैकेज पारित करना चाहिए।
टीसीएस के सितंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे और साथ ही कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद की घोषणा की है। विप्रो भी अगले हफ्ते शेयर पुनर्खरीद का ऐलान कर सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि तकनीकी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा पुनर्खरीद करने से निवेशकों के मनोबल को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही निवेशकों को अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत भी दिख रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉर्पोरेशन ने कहा था कि दूसरी तिमाही में उसके ऋण कारोबार में सुधार हुआ है। टाइटन ने भी सितंबर में कारोबार में सुधार के संकेत दिए हैं। मारुति सुजूकी ने पिछले हफ्ते कहा था कि सितंबर में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 30.8 फीसदी बढ़ी है।
आईएचएस मार्किट द्वारा संकलित भारत में सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक भी लगातार पांवचें महीने बढ़ा है।
डाल्टन कैपिटल इंडिया के निदेशक यूआर भट्टï ने कहा, ‘बड़ी कंपनियों के नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि चीजें सामान्य हो रही हैं।’ मार्सेलस इन्वेस्टमेंट के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने कहा, ‘बाजार अगले साल की शुरुआत में आर्थिक सुधार की उम्मीद कर रहा है। तब तक अनलॉक और त्योहारी मौसम से उत्साह बना रहेगा।’

First Published - October 8, 2020 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट